scriptIncome Tax Raids: दूसरे दिन आयकर विभाग ने ठेकेदार के ठिकानों में की जांच, मिले करोड़ों की शेल कंपनी, शेयर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज | Income Tax Raids: Income Tax department found important documents at contractor's premises | Patrika News
रायपुर

Income Tax Raids: दूसरे दिन आयकर विभाग ने ठेकेदार के ठिकानों में की जांच, मिले करोड़ों की शेल कंपनी, शेयर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज

Income Tax Raids: ठेकेदार के घर व ऑफिस में आयकर विभाग टीम की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। जिला पुलिस व फोर्स की टीम ने पूरे घर को अपने कब्जे में लेकर जांच किया।

रायपुरJan 19, 2025 / 02:11 pm

Khyati Parihar

Income Tax Raids:
Income Tax Raids: आयकर विभाग को ठेकेदार के ठिकानों में करोड़ों रुपए की शेल कंपनी, शेयर, निवेश के पेपर, प्रॉपर्टी, कैश लेन-देन के दस्तावेज और 3 बैंकों में लॉकर मिले हैं। इनके संबंध में ठेकेदार, उसके भाई और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही बैंकों से ट्रांजेक्शन, फिक्स डिपॉजिट, लॉकर और प्रॉपर्टी के संबंध में राजस्व विभाग से जानकारी मांगी गई है।

संबंधित खबरें

ठेकेदार फर्म द्वारा अधिकांश लेन-देन कैश में करने के इनपुट मिले हैं। इसका रिकॉर्ड भी मेंटेन नहीं किया गया है। स्टॉक रजिस्टर में केवल खर्च और सामान खरीदी की एंट्री की गई है। जबकि बेहिसाब आय और विभिन्न निर्माण कार्य के बाद भुगतान का ब्यौरा तक नहीं रखा गया है। इसके दस्तावेजों को जब्त कर हिसाब किया जा रहा है। इसके आधार पर टैक्स चोरी का मूल्यांकन किया जाएगा।
बता दें कि आयकर विभाग ओडिशा और छ्त्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने रेलवे ठेकेदार के रायपुर और रायगढ़ स्थित 5 ठिकानों में 17 जनवरी को छापा मारा। इस समय सभी ठिकानों में जांच चल रही है। इसके रविवार को पूरा होने की संभावना आईटी के अधिकारियों ने जताई है।
यह भी पढ़ें

Income Tax Raids: छत्तीसगढ़ में 5 ठिकानों पर आईटी की रेड, रायपुर में 4 और रायगढ़ में 1 जगह जांच

प्रॉपर्टी की जांच

मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले ठेकेदार और उसके भाई द्वारा रायपुर में आलीशान बंगला, दतर, महंगी कार और लक्जरी सामानों की खरीदी गई है। उक्त सभी को जांच के दायरे में लिया गया है। वहीं रायगढ़ स्थित आवास और दतर में ज्यादा गड़बडी़ मिली है। इसे देखते हुए ओडिशा से अतिरिक्त टीम को बुलवाया गया है। ओडिशा बेस्ड कार्रवाई होने के कारण तलाशी में मिली गड़बड़ी का खुलासा नहीं किया गया है। जांच के साथ ही दस्तावेजों को जब्त कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Hindi News / Raipur / Income Tax Raids: दूसरे दिन आयकर विभाग ने ठेकेदार के ठिकानों में की जांच, मिले करोड़ों की शेल कंपनी, शेयर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज

ट्रेंडिंग वीडियो