CG Crime News: पीट-पीटकर कर दी हत्या
शनिवार की रात दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गजेंद्र ने हेमलता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद भाग निकला। इसकी सूचना मिलने पर टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। युवती के हत्यारों को पकड़ने की मांग
सरस्वती नगर इलाके की रहने वाली युवती की लाश कुछ दिन पहले कमल विहार में मिली थी। युवती की हत्या करके फेंक दिया गया था। इस मामले में आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। इसको लेकर युवती के परिजन और समाज वालों ने सरस्वती नगर थाने के सामने प्रदर्शन किया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उल्लेखनीय है कि युवती पिछले रविवार को घर से निकली थी। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद मंगलवार को कमल विहार में उसकी लाश मिली।