यह भी पढ़ें : हरेली पर टोनही करती हैं जादू-टोना… इस भ्रम को दूर करने पूरी रात सूनसान इलाकों में घूमे इस समय कारोबारियों के घर दफ्तर और फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच चल रही है कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल को जांच के दायरे में लिया गया है सुबह छापेमारी के बाद फैक्ट्री स्थित दफ्तर को खुलवाया गया है। वहां के प्रभारी को सूचना भेजकर तुरंत दफ्तर पहुंचने कहा गया है बताया जाता है की छापेमारी की तैयारी 2 दिन पहले ही कर ली गई थी लेकिन बारिश के कारण सोमवार को छापेमारी की कार्रवाई नहीं की गई।