scriptराजिम कुंभ मेला में दिखेगी अयोध्या राम मंदिर की छवी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किए निर्देश, टूटेंगे पुराने रिकार्ड्स | Image of Ayodhya Ram temple will be seen in Rajim Kumbh Mela | Patrika News
रायपुर

राजिम कुंभ मेला में दिखेगी अयोध्या राम मंदिर की छवी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किए निर्देश, टूटेंगे पुराने रिकार्ड्स

Rajim Kumbh Mela : राजिम कुंभ कल्प मेला आयोजन को लेकर शनिवार को धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।

रायपुरFeb 04, 2024 / 06:43 pm

Kanakdurga jha

rajim_melaa.jpg
Rajim Kumbh Mela : राजिम कुंभ कल्प मेला आयोजन को लेकर शनिवार को धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू, विधायक रोहित साहू, विधायक इंद्रकुमार साहू, विधायक जनकराम ध्रुव, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
राजिम कुंभ मेला के पहली ही बैठक में मंत्री के ग्लैमर और साधु-महात्माओं की उपस्थिति ने बता दिया कि इस बार का राजिम कुंभ भव्य रूप से होगा। वैसे भी राजिम कुंभ देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए रखी है। बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में राजिम कुंभ के साथ राजिम शहर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है।
यह भी पढ़ें

Korba Road Accident : ट्रेलर ने बाइक को कुचला, 200 मिटर तक युवक को घसीटते ले गया… दर्दनाक मौत



बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए धर्मस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मेला की सभी तैयारियां पूरा कर लें। 7 दिनों के भीतर तैयारियों की पुन: समीक्षा करेंगे। मंत्री ने कहा कि मेला पुराने स्थल पर लगेगा। इस वर्ष मेला में राम जन्मभूमि की छवि देखने को मिलेगी। मंत्री अग्रवाल ने सिलसिले वर संबंधित विभागों की तैयारी की समीक्षा की।
मंत्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग को राजिम मेला क्षेत्र से जुड़े सभी मार्गों को आवश्यकतानुसार सुधार करने, मेला क्षेत्र में नदी के अंदर पत्थर की अस्थायी सड़क निर्माण, टेम्प्ररी हेलीपेड निर्माण, पार्किंग व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। पीएचई विभाग को मेला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, टेप नल, अस्थायी बाथरूम टायलेट निर्माण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल नियंत्रण कक्ष के साथ लाईट की पर्याप्त व्यवस्थाए हाई मास्क लाईट के टावर चालू करने के निर्देश दिए। वन विभाग से बांस बल्लियां आदि की व्यवस्थाएं कायम करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर रायपुर कमिश्नर संजय अलंग, रायपुर आईजी आरिफ शेख, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी, गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले सहित धमतरी, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद जिला के संबंधित विभागों अधिकारी के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में मौजूद विभिन्न सामाजिक लोगों, जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।
यह भी पढ़ें

फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर कई शिक्षक कर रहे सरकारी नौकरी, नोटिस जारी



सिंचाई विभाग को कुंड निर्माण करने निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा की समुचित व्यवस्थाए मेला के दौरान 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहने, चिकित्सा सेंटर में पर्याप्त दवाइयां के अलावा अस्थायी चिकित्सा केन्द्र बनाए जाने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।
वहीं राजस्व विभाग को पटवारियों और कोटवार की ड्यूटी लगाने निर्देशित किया। नगर पालिका नवापारा और राजिम को शहरों के मंदिरों का रंग-रोगन, आसपास क्षेत्रों के साफ. सफाई आदि निर्देश दिए। मेला में विभिन्न शासकीय विभागों के प्रदर्शनी व स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह परिवहन, खाद्य सहित संबंधित विभागों को सभी तैयारियों 20 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Raipur / राजिम कुंभ मेला में दिखेगी अयोध्या राम मंदिर की छवी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किए निर्देश, टूटेंगे पुराने रिकार्ड्स

ट्रेंडिंग वीडियो