छपाक पर सियासत: कांग्रेस नेता ने खरीदी फिल्म की 200 टिकट, ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बैकुंठपुर कुटुम्ब न्यायालय ने फोटो को फर्जी मानते हुए बहु के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसके खिलाफ परिवार वाले हाईकोर्ट गए थे। अब इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में 4 हफ्ते बाद की जायेगी।
ये हैं पूरा मामला
बैकुंठपुर के पंडोपारा कालरी में रहने वाले बसंतलाल का विवाह देवरा भैयाथान सूरजपुर में रहने वाली रानी देवी से हुआ था। वे सालों तक साथ रहे। बसंत कालरी के एसईसीएल में कार्यरत थे। 25 जुलाई 2013 को बसंत ने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ससुराल वाले बसंतलाल की मृत्यु के बाद मिलने वाली नौकरी बहु को नहीं देना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि वे उसे बसंत की पत्नी नहीं मानते।
ससुराल वालों ने कोर्ट में अभिनेता सलमान खान के साथ उसकी एक फर्जी तस्वीर पेश करते हुए कहा कि उनकी बहु की शादी सलमान खान से हो चुकी है और उसका मृतक बसंतलाल से कोई वास्ता नहीं है। ऐसे में अनुकम्पा के तौर पर मिलने वाली नौकरी पर भी उसका कोई हक़ नहीं है।