राज्य का सबसे बड़ा बाजार, बसाहट भी बढ़ी लेकिन सुविधाएं पर्याप्त नहीं
health worker on Strike : करीब 9 हजार स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाने का अनुमान है। वहीं आंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक एसबीएस नेताम का कहना है कि हड़ताल इलाज तो निश्चित रूप से प्रभावित होंगे। फिर भी हमने सरकारी नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों और कलेक्टर दर पर ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों से सेवाएं जारी रखने की व्यवस्था की है।पहली बार… ऑटोमैटिक मशीनों से होगी वाहनों की फिटनेस जांच
health worker on Strike : मांगें पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, महामंत्री अश्विनी गुर्देकर ने बताया कि शासन के निर्देश पर कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने समिति बनाकर वेतन सुधार करने का प्रस्ताव भेजा गया है। (cg news in hindi) उसे तत्काल मंजूरी देकर लागू किया जाए। बता दें कि कई सालों बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदेश स्तर का बड़ा आंदोलन हो रहा है। इसमें स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन सहित सभी सपोर्टिंग स्टॉफ के शामिल होने से डॉक्टरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। (raipur news) इससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों भी बुरी तरह प्रभावित होंगे।बस्तर के छात्रों के लिए खुशखबरी, सीख सकेंगे अन्य भाषाएं, जल्द खुलेगा लैंग्वेज लैब
ये हैं प्रमुख मांगें health worker on Strike : स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में नर्सिंग ड्रेस धुलाई भत्ता, नाइट ड्यूटी भत्ता, कर्मचारी वर्दी भत्ता, सभी क्लिनिकल स्टाफ को जोखिम भत्ता और केंद्र के समान सभी तरह के भत्ते प्रदान, (raipur news) नियमित भर्तियों के पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य-चिकित्सा शिक्षा विभाग,आयुष विभाग, जीवनदीप समिति, डीएमएफ के अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए या फिर समान कार्य पर समान वेतन-भत्ते, सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष, पुलिस विभाग की तरह 1 वर्ष में 13 माह का वेतन, (cg raipur news) चार स्तरीय वेतनमान, एकल पद के तकनीकी के लिए 4 स्तरीय पदोन्नति चैनल बनाने आदि मांगें शामिल हैं।ये हैं हड़ताल में शामिल संघ के प्रदेश सचिव और डेंटल कॉलेज अध्यक्ष सतीश पसेरिया ने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, जिला अस्पताल, डीकेएस अस्पताल, आंबेडकर अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ सभी कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। (cg raipur news) इसके लिए आंबेडकर अस्पताल के बाहर बैनर लगाकर आम जनता से माफ़ी भी मांगी गई हैं।