यह भी पढ़ें:
School Holiday 2024: 64 दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश… दशहरा और दिपावली में इतने दिन रहेगी छुट्टी
प्रस्ताव के अनुसार, स्कूलों में दशहरा के अवसर पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी दी गई है। इन छुट्टियों के पहले और बाद में रविवार पड़ रहा है। यानी कुल मिलाकर 8 दिन स्कूलों में छुट्टी दी जा सकती है। यही नहीं, दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है। इस छुट्टी के भी आगे और पीछे रविवार यानी अवकाश का दिन है। इसका मतलब है कि इस त्योहार में भी 8 दिन बच्चे परिवार के साथ आनंद ले सकेंगे।
ग्रीष्माकालीन अवकाश इतने दिन का होगा
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का होगा, वहीं ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्तावित है। प्रस्ताव के अनुसार कुल 64 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
School Holiday 2024: इससे संबंधित और भी खबरें
64 दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों की मौज ही मौज होने वाली है। आने वाले पर्व व त्यौहारों को लेकर छुट्टियों की घोषणा हो गई है। स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों
(School Holiday 2024) का ऐलान हुआ है।
यहां पढ़ें पूरी खबर बड़ी खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी लगातार 7 दिनों की छुट्टी अक्टूबर में सार्वजनिक अवकाश की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। अगर रविवार को जोड़ दिया जाए तो इस महीने कुल 9 सार्वजनिक मिलेंगे। इनमें गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली भी शामिल हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर