पुलिस के मुताबिक निखिल एनएसयूआई का विधानसभा अध्यक्ष है। केटीयू के एक युवक ने एक छात्रा को निखिल के नाम से बरगलाया। उसने निखिल द्वारा छात्रा के नाम से मैसेज भेजने की जानकारी दी। इससे छात्रा नाराज हो गई और उसने निखिल को बुलाकर उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का बकायदा वीडियो भी बनाया और वायरल किया गया।
इस मामले के बाद निखिल ने मुजगहन थाने में लिखित में शिकायत की है और छात्रा को भड़काने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। बताया जाता है कि छात्रा ने अपने कृत्य के लिए निखिल से माफी मांग ली है। मुजगहन टीआई राजेंद्र दीवान ने बताया कि निखिल की शिकायत की जांच की जा रही है। छात्रा को बयान देने के लिए बुलाया गया है।
टीवी स्टूडियो के पास मारपीट, सुरक्षा पर सवाल
यह थप्पड़कांड विश्वविद्यालय के प्रथम तल पर स्थित टीवी स्टूडियो के पास हुआ। छात्र और छात्रा दोनों विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में अध्ययन करते हैं। परिसर में दिनदहाड़े यह घटना हुई और विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पहले हॉस्टल के कमरों का ताला तोड़कर छात्रों के सामान चुराने का मामला सामने आ चुका है। यह मामला भी थाने पहुंचा था। इसके बावजूद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कदम नहीं उठाए गए।