Public Holiday: सरकार ने की सामान्य अवकाश की घोषणा
CG Public Holiday: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। वहीं अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाता है। प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों और तलाबों के तट पर छठ पूजा किया जाता है। वहीं लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने छठ पर्व को लेकर सामान्य अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में सरकारी दफ्तर से संबंधित कुछ जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें। बता दें कि छठ पूजा एक बहुत पुराना हिंदू त्यौहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है। इसको लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कुछ और राज्यों में दो से तीन दिन की छुट्टी घोषित हुई है। वहीं प्रदेश सरकार ने 7 नवंबर को सामान्य
अवकाश का आदेश जारी किया हैं।
बाजारों में रही रौनक
पूरा उत्तर भारतीय समाज छठ पूजा महापर्व की तैयारियों में जुट गया है। बाजारों में दिनभर रौनक रही। सूप, डलिया, पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोग पहुंचते रहे। खारुन नदी के महादेवघाट सहित तालाबों के घाटों पर पूजा वेदी सजाकर गन्ने के मंडप के चारों तरफ बैठकर पूजन करेंगे। कमर तक पानी में सूर्यदेव को अर्घ्य देकर संतान के दीर्घांयु और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।