scriptGanesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर पुलिस हुई सख्त, रात 10 बजे के बाद बजाया DJ-धुमाल तो हो सकता है जेल | Ganesh Chaturthi: DJ-Dhumal will not play in Ganesh pandals after 10pm | Patrika News
रायपुर

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर पुलिस हुई सख्त, रात 10 बजे के बाद बजाया DJ-धुमाल तो हो सकता है जेल

Ganesh Chaturthi 2023: शहर के गणेश पंडालों में रात 10 बजे के बाद डीजे-धुमाल नहीं बजेगा।

रायपुरSep 15, 2023 / 11:46 am

Khyati Parihar

Ganesh Chaturthi 2023: Police becomes strict on Ganesh Chaturthi, playing DJ-Dhumaal after 10 pm can lead to jail

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश पंडालों में रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे-धुमाल

Ganesh Chaturthi 2023: रायपुर। शहर के गणेश पंडालों में रात 10 बजे के बाद डीजे-धुमाल नहीं बजेगा। गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों और धुमाल पार्टी-डीजे संचालकों की बैठक ली गई।
इस दौरान अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों को तय समय के बाद पंडालों में डीजे, धुमाल या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजाने का निर्देश दिया। इसके अलावा रोड में पूजा-पंडाल व स्वागत द्वार न लगाने, वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था कराने, तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाने कहा गया।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: रायपुर समेत इन 20 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 72 घंटों के लिए IMD का यलो अलर्ट जारी

1 अक्टूबर तक विसर्जन की अपील

Ganesh Chaturthi 2023: बैठक में सभी समितियों को गणेश प्रतिमा का विसर्जन 1 अक्टूबर तक करने कहा गया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश के अनुसार ही डीजे-धुमाल का इस्तेमाल करने कहा गया। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एनआर साहू, एएसपी शहर अभिषेक माहेश्वरी, प्रोटोकॉल एएसपी पिताम्बर पटेल आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर को है।

Hindi News / Raipur / Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर पुलिस हुई सख्त, रात 10 बजे के बाद बजाया DJ-धुमाल तो हो सकता है जेल

ट्रेंडिंग वीडियो