बीमार बच्चे के पिता नरेश साहू ने बताया कि जब डेनिश 6वीं क्लास में था उस समय उसका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक था। लेकिन 7वीं कक्षा में पढ़ाई के प्रारंभ में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। जहां 15 दिन (cg news) बाद ये कहकर छुट्टी दे दी गई की सब नार्मल है। इसके बाद हालत बिगड़ते पर जमीन, जायदाद को बेचकर इलाज कराया। फिर भी बच्चे के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ।
आज 3 वर्ष से लगातार बच्चे की इलाज के खर्च में परिवार वालों की कमर टूट गई है। उनके परिवार का डेनिस साहू इकलौता पुत्र है व 4 पुत्री हैं। डेनिस के बीमारी के बारे में अब तक न स्वास्थ्य विभाग को जानकारी है और न ही गांव के जनप्रतिनिधियों व मितानिनों को।
बीमार बच्चे ने कहा डेनिस ने बताया कि वह स्वस्थ होकर आगे पढ़ाई करना चाहता है। वह बीमारी के कारण बार-बार जमीन पर गिर जाता है। कमर में लचकपन व पैर पूरी तरह से सूज गया है। जिससे चलने में बहुत परेशानी हो रही है। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही जनपद सभापति संतोष सेन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन की योजनाओं के (raipur news) तहत डेनिस का इलाज कराया जाएगा। जनपद के सामान्य सभा में डेनिश साहू के इलाज के लिए बात रखी है, जिस पर हर संभव मदद करने के लिए सहमति बनी हैं।