scriptपूर्व सीएम ने चेताया- ‘पंजा छाप’ अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, जनादेश में 1 साल ही बचा है… | Ex CM Raman warned, Panja Chhap officers still have time to take care | Patrika News
रायपुर

पूर्व सीएम ने चेताया- ‘पंजा छाप’ अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, जनादेश में 1 साल ही बचा है…

डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर किया पलटवार, कहा- जब इंतजार था तो घबरा क्यों रहे

रायपुरOct 12, 2022 / 02:27 am

Anupam Rajvaidya

पूर्व सीएम ने चेताया- 'पंजा छाप' अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, जनादेश में 1 साल ही बचा है...

पूर्व सीएम ने चेताया- ‘पंजा छाप’ अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, जनादेश में 1 साल ही बचा है…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सरकारी अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के बल पर मनमानी करने वाले सारे “पंजा छाप” अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, हम अपने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की फसल नहीं टिकने देंगे। यदि इसके बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता बनकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहोगे तो बस इतना ध्यान रहे कि अगले जनादेश में केवल 1 साल ही बचा है।

बीजेपी उपाध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो
बीजेपी उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि इतने बड़े पैमाने पर कलेक्टर जैसे अधिकारियों के घर ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हो रही है। यह कार्रवाई कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि जब ईडी की रेड पड़ी तब से सीएम बोल रहे हैं कि ईडी आएगी। जब इस दिन का इंतजार था तो अब घबरा क्यों रहे हैं। शायद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि किसी जिले में सीटिंग कलेक्टर के घर पर ईडी का छापा पड़ा है। शासकीय आवास को सील करने की कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ न केवल देश और दुनिया के सामने शर्मसार हुआ है, बल्कि ‘छत्तीसगढिय़ां सबले बढिय़ा’ कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का नया झंडा गाड़ा जा रहा है।
2)

यह भी पढ़ें

सीएम भूपेश बघेल ईडी छापे पर बोले- इस अंजुमन में उनको आना है बार बार…


बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, माइनिंग विभाग के प्रमुख जेपी मौर्य, चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई के ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापे मारे। ईडी छापे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया- ‘इस अंजुमन में उनको आना है बार बार..।’ सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है तो ईडी-आईटी माध्यम से लडऩे की कोशिश कर रही है।
3)
यह भी पढ़ें
[typography_font:14pt;” >1)
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ ने नेशनल गेम्स गुजरात में सॉफ्टबॉल में जीते दो पदक

Hindi News / Raipur / पूर्व सीएम ने चेताया- ‘पंजा छाप’ अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, जनादेश में 1 साल ही बचा है…

ट्रेंडिंग वीडियो