scriptElection 2024: चुनावी शराब का जलवा, प्रत्याशी सकपकाए, पिय्यकड़ घबराए | Election 2024:liquor flares up,candidates nervous,drunkards scared | Patrika News
रायपुर

Election 2024: चुनावी शराब का जलवा, प्रत्याशी सकपकाए, पिय्यकड़ घबराए

liquor Price Hike: छत्तीसगढ़ में आज से आबकारी नई नीति 2024-25 लागू हो चुकी है।

रायपुरApr 02, 2024 / 09:15 am

Kanakdurga jha

liquor_price_hike.jpg
liquor Price Hike: छत्तीसगढ़ में आज से आबकारी नई नीति 2024-25 लागू हो चुकी है। आचार संहिता को देखते हुए सरकार ने इसे लागू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। परीक्षण के बाद आयोग ने नई आबकारी नीति लागू करने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें

इमोशनल हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री, बोले- हमारे पार्टी ने बहुत बड़ी गलती की.. इसलिए सजा भुगत रहे…



liquor Price Hike: नई आबकारी नीति में राज्य में कोई भी शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। लेकिन इसके लागू होने से राज्य में शराब की कीमतों में वृद्धि हो गई है। अधिकारियों के अनुसार राज्य में नई सरकार के गठन के बाद प्रचलित आबकारी नीति को राजस्व के दृष्टिकोण से व्यापक विचार-विमर्श के बाद अब 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति बनाई गई। इसके बाद 24 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका अनुमोदन लिया गया। इसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व के लिए 11 सौ करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Hindi News / Raipur / Election 2024: चुनावी शराब का जलवा, प्रत्याशी सकपकाए, पिय्यकड़ घबराए

ट्रेंडिंग वीडियो