scriptDJ Ban in CG: डीजे बैन पर भड़के संचालकों ने HC जाने वाले डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी, मची खलबली | DJ Ban in CG: DJ operators threatened to kill the doctor who went to HC | Patrika News
रायपुर

DJ Ban in CG: डीजे बैन पर भड़के संचालकों ने HC जाने वाले डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी, मची खलबली

DJ Ban in CG: कानफोडू डीजे बैन होने संचालकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने जान से मारने की धमकी दे डाली

रायपुरSep 18, 2024 / 02:27 pm

चंदू निर्मलकर

DJ ban in cg Update
DJ Ban in CG: शहर में डीजे की आवाज से बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता को डीजे संचालकों की ( DJ Ban in CG) ओर से धमकियां मिल रही हैं। एक डीजे संचालक ने अपने फेसबुक में डाक्टर गुप्ता की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें धमकी दी है। इसकी जानकारी होने पर डॉक्टर गुप्ता ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह से लिखित में शिकायत की है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।

DJ Ban in CG: डीजे की तेज आवाज से कई दुष्प्रभाव

DJ Ban in CG: उल्लेखनीय है डीजे की तेज आवाज से कई दुष्प्रभाव होते हैं। इससे बुजुर्गों की हार्ट बीट बढ़ जाती है। बीमार रहने वालों को भी काफी नुकसान होता है। इसको लेकर डॉक्टर गुप्ता व शहर के अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके आधार पर हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को डीजे पर रोक लगाने, उसे नियंत्रित करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

DJ Ban in CG: रायपुर की झांकी में डीजे बजेंगे या नहीं, डिप्टी CM ने कही ये बात, जारी हुआ ट्रैफिक रूट

दूसरी ओर पर्यावरण विभाग ने भी हाल ही में डीजे को गाड़ी पर रखकर बजाने पर पूरी तरह से रोक लगाने कहा है। इसकी जिमेदारी जिला कलेक्टर और एसपी की है। हाईकोर्ट और पर्यावरण के आदेश के बाद पुलिस ने सती शुरू कर दी है, जिससे डीजे-धुमाल कारोबारी नाराज है। पिछले दो दिनों से अलग-अलग जगह प्रदर्शन करके आदेश का पालन नहीं करने के लिए प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।
DJ Ban in CG

फेसबुक में मारने की धमकी

डीजे संचालक दीपक सिंह ने अपने फेसबुक में डाक्टर गुप्ता की राहुल गांधी के साथ वाली तस्वीर शेयर की और दूसरे लोगों को डॉक्टर गुप्ता को पहचान लेने के लिए कहा है। इसके अलावा उनसे मारपीट करने के लिए भी उकसाया है। फिलहाल इसकी शिकायत डॉक्टर गुप्ता ने एसएसपी से की है। अब तक आरोपी दीपक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

दुर्ग में खुदकुशी, बिलासपुर में मौत

डीजे की आवाज के चलते बिलासपुर इलाके में एक युवक की ब्रेन स्ट्रोक होने से मौत हो गई। इसी तरह दुर्ग जिले में एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली। उल्लेखनीय है कि बड़े-बड़े अधिक पॉवर वाले स्पीकर इतना तेज बजाते हैं कि बुजुर्गों की बीपी बढ़ जाती है। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में भी इन्हीं बातों का जिक्र किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने प्रतिबंध कर दिया है।

DJ Ban को लेकर और भी हैं खबरें

डीजे वालों की कम नहीं हो रही मुसीबत, अब वाहनों का परमिट होगा निरस्त, देखें नई गाइडलाइन

जिला प्रशासन ने तेज ध्वनि वाले साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंथन सभाकक्ष में जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट संघ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इसमें बताया गया कि वाहनों में साउंड बॉक्स बजने पर वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। यहां पढ़िए पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ में कानफोडू DJ के बैन से मची खलबली, अब जारी हुआ ये नया आदेश

कानफोडू डीजे के पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद संचालकों में खलबली मची हुई है। जिसके बाद अब नए नियम लागू कर दिए हैं। वहीं लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…

Hindi News/ Raipur / DJ Ban in CG: डीजे बैन पर भड़के संचालकों ने HC जाने वाले डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो