CG Election 2023 : खरगे ने सुकमा-महासमुंद में भाजपा पर साधा, बोले – मोदी हो गए है दूरदर्शन, गरीबों के पास नहीं जाते
व्यापारी बता रहे यह वजह जो दाल पिछले महीने तक 85 से 115 रुपये किलो बिक रही थी, अभी उसकी कीमत 140 से 170 रुपये किलो हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि दालों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण कम आवक को माना जा रहा है। सब्जियों महंगी होने व शादी सीजन होने के कारण दाल की मांग बढ़ गई है। बाजार में मांग की तुलना में आवक काफी कम हो गई है।– मूंग दाल 120-150 रु.
– उड़द दाल 120-140 रु.
– चना दाल 80 से 90 रु.
(रुपए प्रति किलो) थोक दुकानों की निगरानी नियमित हो रही है। खाद्य विभाग की टीम इसके लिए निकल रही है। दाल का स्टॉक चेक करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। – डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर रायपुर