मोबाइल में स्थित फोनपे, पेटीएम आदि अन्य जानकारियां लेकर साइबर ठग बैंक खाता खाली कर देते हैं। इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसबीआई ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से इस तरह के मैसेज से अलर्ट रहने की अपील की है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: हर साल सैकड़ों से ऑनलाइन ठगी
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: हर साल रायपुर जिले में सैकड़ों लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होते हैं। पिछले साल भी 7 हजार से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। ठगी में शिकार होने वालों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो इनजान लिंकों को ओपन करते हैं या इस तरह के लुभावने मैसेजों के झांसे में आते हैं। मैसेज, लिंक भेजकर साइबर ठग लोगों को लालच देते हैं।
एसबीआई ने सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि धोखाधड़ी करने वालों से सावधान! देखा गया है कि धोखाधड़ी करने वाले एसएमएस या वाट्सऐप पर एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए एपीके फाइल डाउनलोड करने का लिंक भेज रहे हैं। ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी एसएमएस अथवा वाट्सऐप पर एपीके फाइल
डाउनलोड करने और रिवार्ड पॉइंट क्लेम करने के लिए इस तरह के संदेश नहीं भेजता है। कभी भी ऐसे लिंक पर क्लीक न करें।
1930 में करें कॉल
किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 में कॉल करें। इससे केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम तत्काल एक्शन लेती हैं। संबंधित बैंक खातों को होल्ड कराया जाता है।