scriptcyber crime : बुजुर्ग हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, गूगल में सर्च कर गवाएं पैसे | Cyber crime: Elderls gets online fraud | Patrika News
रायपुर

cyber crime : बुजुर्ग हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, गूगल में सर्च कर गवाएं पैसे

Raipur Cyber Crime : पतंजलि योग ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए ऑनलाइन बुकिंग के चक्कर में एक बुजुर्ग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए।

रायपुरJun 20, 2023 / 04:04 pm

चंदू निर्मलकर

cyber crime

cyber crime

Raipur Cyber Crime : पतंजलि योग ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए ऑनलाइन बुकिंग के चक्कर में एक बुजुर्ग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। साइबर ठग ने ट्रस्ट का कर्मचारी बनकर बुजुर्ग से एडवांस राशि जमा करा लिया। (chhattisgarh news) इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

जगन्नाथ रथयात्रा: महाप्रभु की प्रतिमा को सिर पर लेकर निकले सीएम बघेल, निभाई छेरापहरा की रस्म, देखें तस्वीरें

पुलिस के मुताबिक रोहिणीपुरम निवासी 64 वर्षीय शिरीषचंद्र अग्रवाल ने पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा कार्यक्रम के लिए गूगल में सर्च किया। (cyber crime) उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर उन्होंने कॉल किया, तो दूसरी ओर से डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बात की। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एडवांस राशि के तौर पर 50 हजार रुपए की मांग की। बुजुर्ग ने उनके बताए बैंक खाते में एनईएफटी कर दिया। (raipur crime news) इसके बाद सुनील ने अपना नंबर बंद कर दिया।
इस पर शक होने पर बुजुर्ग ने पतंजलि के कार्यालय में फोन किया। वहां से पता चला कि ट्रस्ट की ओर से सुनील गुप्ता नाम से किसी को नियुक्त नहीं किया गया है। बुजुर्ग ने मामले की शिकायत सरस्वती नगर थाने में की। (cg crime news) पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / cyber crime : बुजुर्ग हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, गूगल में सर्च कर गवाएं पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो