scriptCyber Crime: CM साय ने समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप किया लॉन्च, कहा- साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती | Cyber ​​Crime: CM launched Samadhan and Sashakt mobile app | Patrika News
रायपुर

Cyber Crime: CM साय ने समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप किया लॉन्च, कहा- साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती

Cyber ​​Crime: सीएम साय ने राज्य स्तरीय साइबर भवन का उद्घाटन किया। वहीं सीएम साय ने कहा कि साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती है। साइबर अपराध रोकने के लिए जागरुकता और तकनीकी दक्षता जरूरी है।

रायपुरDec 05, 2024 / 10:33 am

Laxmi Vishwakarma

Cyber ​​Crime
Cyber ​​Crime: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में राज्य स्तरीय साइबर भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा, साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। इसे रोकने के लिए जागरुकता और तकनीकी दक्षता का होना अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकार ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें साइबर भवन का उद्घाटन एक अहम पहल है।
इसी दौरान सीएम ने पुलिस विभाग द्वारा निर्मित समाधान मोबाइल ऐप और सशक्त मोबाइल ऐप को लांच किया। साथ ही साइबर अपराधों की उत्कृष्ट विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Cyber ​​Crime: आईआईटी और आईआईएम से मिलेगी मदद

सीएम ने कहा कि हमारे पुलिस अधिकारियों ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के बहाने ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) पुलिस अपराधियों को ट्रैक करने में पूरी तरह सक्षम है। इस दौरान आईआईटी भिलाई और आईआईएम रायपुर के साथ एक अनुबंध भी हुआ।
अब दोनों संस्थान छत्तीसगढ़ पुलिस को साइबर क्राइम रोकने व उसके इन्वेस्टिगेशन की ट्रेनिंग देकर मदद करेगी। सीएम साय ने कहा, आईआईटी भिलाई और आईआईएम रायपुर के साथ हुए अनुबंध साइबर अपराध और मानव तस्करी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे।

छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों को ट्रैक करने में सक्षम

Cyber ​​Crime: उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर यूनिसेफ द्वारा बनाए गए ऑनलाइन मॉड्यूल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, हम नई तकनीक को अपनाकर साइबर अपराधों को रोकने की दिशा में और अधिक दक्षता के साथ काम करेंगे। उन्होंने इस दिशा में काम कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

Hindi News / Raipur / Cyber Crime: CM साय ने समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप किया लॉन्च, कहा- साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो