पुलिस के मुताबिक धमतरी निवासी ओमकेश्वर साहू कामकाज की तलाश में 25 अगस्त रायपुर आया। वह गुढ़ियारी इलाके में अपने बड़े पापा नंद कुमार साहू के साथ ही किराए के मकान में रह रहा था। नंद कुमार अपने खुद के परिवार और सगे बेटे से ज्यादा अपने भतीजे ओमकेश्वर (CG Crime News) को देने लगा था। इससे उसके परिवार वाले नाराज रहने लगे। खासकर उसका बेटा अंकित साहू को काफी चिढ़ होने लगी थी। उसने मन ही मन ओमकेश्वर को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
पहले शराब पिलाई, फिर घोंटा गला प्लानिंग के तहत अंकित ने 13 सितंबर को अपने चचेरे भाई ओमकेश्वर को शराब पीने का ऑफर दिया। इसके बाद दोनों खारून नदी के किनारे गए। सूनसान स्थान पर दोनों ने शराब पीया। ओमकेश्वर को जानबूझकर ज्यादा शराब दिया। इससे वह नशे में अंकित ने (Raipur Murder News) उसका गला दबा दिया और मौत होने पर पत्थर से चेहरा कुचल खारून नदी में फेंक दिया।
कॉल डिटेल से फंसा इधर नंदकुमार ने दो दिन तक तलाश के बाद भतीजे की गुमशुदगी की शिकायत रामनगर चौकी में की। पुलिस ने जांच शुरू की। अंतिम कॉल अंकित का (Young man murdered his brother) आया था। पुलिस ने अंकित से पूछताछ शुरू की। अंकित शुरू में पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।