CM भूपेश के इस सवाल से IAS अफसर को आ गई शर्म, बोले – अभी मैं 24 साल का हूं सर प्रदेश में सोमवार को 1,147 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि 1,170 स्वस्थ हुए। धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच रही है। सोमवार लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2.83 लाख तक जा पहुंचा। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या, मिलने वाले मरीजों की तुलना में अधिक दर्ज हो रही है। सोमवार को 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक 3,412 जानें इस महामारी में जा चुकी हैं। रायपुर में 53,326 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से सोमवार तक कुल 50,009 मरीज स्वस्थ हो गए।
कुल संक्रमित- 2,83,515
एक्टिव- 9,766
डिस्चार्ज- 2,70,337
मौतें- 3,412