यह भी पढ़ें: रायपुर में तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना, ये इलाके बन सकते हैं कंटेनमेंट जोन
उधर, 21 मार्च को रायपुर में चल रहे कई बड़े आयोजन जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज और इंडोर स्टेडियम में लगा किताब मेला खत्म होगा तो चैंबर चुनाव के नतीजे भी आज घोषित हो जाएंगे। मगर, 29 मार्च को होली है। इसलिए पूरी संभावना है कि आज, कल या परसों से होली के दो, तीन दिन बाद तक सख्ती हो सकती है।पड़ोसी राज्यों की राजधानियों से ज्यादा संक्रमण रायपुर में
पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेजी से मरीज बढ़ रहा है, मगर वहां रफ्तार रायपुर से कम है। भोपाल में जहां शुक्रवार को 345 मरीज रिपोर्ट हुए तो रायपुर में 382, भोपाल एक्टिव मरीज 1495 हैं और रायपुर में 2101। न सिर्फ भोपाल बल्कि भुवनेश्वर, लखनऊ, रांची, जयपुर जैसी बड़ी राजधानियों से अधिक मरीज रायपुर में मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू, 24 घंटे में इन दो जिलों में मिले इतने ज्यादा संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय ने कहा, कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपलिंग, टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ही फोकस किया जा रहा है। अब हर किसी को वायरस के खतरे को समझना होगा।12 दिनों में आए प्रमुख बदलाव
खतरा बढ़ा- कोरोना का खतरा कई गुना अधिक रफ्तार से बढ़ रहा है। आज रायपुर में अक्टूबर 2020 और प्रदेश में जनवरी 2021 के बराबर मरीज मिल रहे हैं।
ये आंकड़े ही खतरे की सारी कहानी बयां करते हैं
तारीख- कुल मरीज- एक्टिव
7 मार्च- 222- 2820
19 मार्च- 1097- 6753