राज्य में 9 घंटे में 2.51 लाख लोगों को लगी कोरोना डोज
प्रदेश में टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है। गुरुवार को जहां 2.14 लाख डोज लगे थे, तो शुक्रवार को 1.47 लाख डोज। मगर, शनिवार को इनसे कहीं आगे निकलते हुए आंकड़ा रात 10 बजे तक 2.51 लाख के पार जा पहुंचा। इससे स्पष्ट है कि राज्य में टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक हुए हैं। वहीं टीकाकरण के बढ़ने की एक और बड़ी वजह वैक्सीन उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश में इकाई में मिल रहे कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में अभी भी 30 से अधिक
केंद्र सरकार लगातार राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है। सितंबर में 35.50 लाख डोज मिलेंगे। उधर, राज्य में 17 सितंबर के आंकड़े जो राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 18 सितंबर को जारी किए, इसके मुताबिक राज्य में 1.23 करोड़ लोगों को पहला डोज, 40.20 लाख को दूसरा डोज लग चुका है। कुल 1.63 लाख डोज लग चुके हैं। वहीं 45 से अधिक आयुवर्ग के 80 प्रतिशत नागरिकों ने टीके लगवा लिए हैं।प्रदेश में कोरोना
कुल संक्रमित- 10,05,042
डिस्चार्ज- 9,91,150
एक्टिव- 332
मौतें- 13,560
जांच- 23,081
यह भी पढ़ें: कोरोना के संभावित तीसरी लहर के बीच बच्चों में वायरल फीवर के साथ दिखे ये लक्षण, तो न करें अनदेखी
यह भी पढ़ें: COVID-19: रायगढ़ ने बनाया रिकॉर्ड, 100 प्रतिशत आबादी को लगी कोरोना की पहली डोज