यह भी पढ़ें: 62 दिन बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट: 8 की मौत, इतने आए पॉजिटिव
वहीं, समता कॉलोनी, रामकुंड, डंगनिया, डीडीनगर, पचपेड़ी नाका और अवंति विहार में 50-50 नए मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 3600 सैंपल जांच के लक्ष्य को बढ़ाकर 4200 कर दिया गया है। कुछ लोग अभी भी जांच कराने से कतरा रहे हैं, जो संक्रमण के प्रसार का कारण बन रहा है।21 से 30 वर्ष के ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिनों में 21 से 30 वर्ष के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। इनकी संख्या 299 है। वहीं, 31 से 40 वर्ष वाले 285 तथा 41 से 50 वर्ष वाले 216 हैं। शून्य से दस वर्ष वालों 53 हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि किसी ना किसी काम से सबसे ज्यादा घर से बाहर 21 से 30 तथा 31 से 40 वर्ष वाले निकलते हैं।
यह भी पढ़ें: दोगुनी रफ्तार से पैर पसार रहा कोरोना, सख्ती नहीं बरती तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
59 फीसदी पुरुष तो 41 फीसदी महिला संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में विगत दस दिनों में जितने नए मरीजों की पहचान हुई हैं उसमें 59 फीसदी पुरुष तथा 41 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे आसान उपाय यह है कि सर्दी, खांसी, बुखार आदि कोई भी लक्षण दिखें तो तत्काल जांच कराएं और चिकित्सक की सलाह से ही कोई भी दवाई लें।
यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बढ़ते ही वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी बढ़ाया टारगेट
शहर में रेड जोन वाले एरिया (10 दिनों में मिले मरीज)
अमलीडी, न्यू राजेंद्रनगर (69), समता कॉलोनी, रामकुंड (50), डंगनिया व डीडीनगर (50), पंचपेड़ी नाका (50), अवंति बिहार(45), खमारडीह(40), मोवा (39), टाटीबंध (39), कटोरा तालाब (37), राजेंद्र नगर (36), हीरापुर (34), रायपुरा (33), शंकर नगर व न्यू शांतिनगर (30), कबीर नगर एवं मारूति लाइफ स्टाइल (29), सड्डू दलदलसिवनी (28), शैलेंद्रनगर-टैंगोरनगर (27), तेलीबांधा (27), कोटा (25), गुढियारी (24), चंगोराभाठा (23), फाफाडीह (21), सुंदरनगर (19), सदर बाजार (18), प्रोफेसर कॉलोनी (16), देवेंद्र नगर (16), बोरियाखुर्द (12), बैरनबाजार (12), जनता कॉलोनी (12), आमापारा (11), खमतराई-श्रीनगर (11), कुशालपुर-लाखेनगर (11), लोधीपारा पंडरी (10), मठपुरैना (10)।
येलो जोन
कचना (9), टिकरापारा (8), एम्स एंड आमानाका (8), सीजी नगर (7), नगर निगम कॉलोनी (7), गोकुल नगर (7), कांशीरामनगर (7), भटगांव (6), श्याम नगर (6), भनपुरी (6), संतोषी नगर (6), गांधी चौक (6), गीता नगर (6), मेकहारा के पास (5), आमासिवनी (5), राजातालाब (5), पुरानी बस्ती (5), बारियाकला (5)।