रायपुर

कोरोना संक्रमित मुख्य सचिव अमिताभ जैन AIIMS में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

– प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की पत्नी भी संक्रमित- परिवार के 2 बुजुर्ग सदस्यों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

रायपुरJan 05, 2021 / 05:44 pm

Ashish Gupta

रायपुर. राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain) को मंगलवार को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि अमिताभ जैन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसके बाद उन्हें एम्स में एडमिट किया गया है। बता दें दो दिन पहले मुख्य सचिव जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी और परिवार के दो और सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये सभी होम आइसोलेशन में हैं।
VIDEO: दोबारा ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर बधाई की जगह विधायक ने कसा तंज तो ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया ऐसा जवाब कि….

प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी पत्नी भी संक्रमित थी। कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनके परिवार के 2 बुजुर्ग सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक की उम्र 90 साल (पुरुष), जबकि दूसरे की 76 साल (महिला) बताई गई है।
राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. एसके बिझंवार भी संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 1,147 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि 1,170 स्वस्थ हुए। धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच रही है। सोमवार लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2.83 लाख तक जा पहुंचा।
CM भूपेश के इस सवाल से IAS अफसर को आ गई शर्म, बोले – अभी मैं 24 साल का हूं सर

हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या, मिलने वाले मरीजों की तुलना में अधिक दर्ज हो रही है। सोमवार को 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक 3,412 जानें इस महामारी में जा चुकी हैं। रायपुर में 53,326 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से सोमवार तक कुल 50,009 मरीज स्वस्थ हो गए।

Hindi News / Raipur / कोरोना संक्रमित मुख्य सचिव अमिताभ जैन AIIMS में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.