scriptMBBS Final Year: अगले महीने होगा एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा, कल तक भर सकेंगे फार्म | MBBS final year exam will be held next month | Patrika News
रायपुर

MBBS Final Year: अगले महीने होगा एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा, कल तक भर सकेंगे फार्म

MBBS Final Year: फाइनल ईयर की परीक्षा के बाद छात्र एक साल की इंटर्नशिप करेंगे। इसके बाद उनका एमबीबीएस कोर्स पूरा हो जाएगा। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद दो साल की बांड सेवा अनिवार्य होती है।

रायपुरJan 22, 2025 / 08:59 am

Love Sonkar

MBBS Final Year

MBBS Final Year

MBBS Final Year: हैल्थ साइंस विवि एमबीबीएस फाइनल ईयर पार्ट-2 की मुय परीक्षा का आयोजन फरवरी में करेगा। इसके लिए फार्म भरना शुरू हो गया है। छात्र 23 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क कॉलेजों में फार्म जमा कर सकेंगे। वहीं, प्रतिदिन 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 जनवरी तक विवि में परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: CG Education: बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी यह सुविधा, बैठक में लिया गया फैसला

परीक्षा 14 से 24 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। छात्र मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी, सर्जरी के दो-दो परचे व पीडियाट्रिक का एक परचा होगा। परीक्षा 7 सरकारी व 3 निजी मेडिकल कॉलेजों में होगी। इसके लिए विवि की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है।
फाइनल ईयर की परीक्षा के बाद छात्र एक साल की इंटर्नशिप करेंगे। इसके बाद उनका एमबीबीएस कोर्स पूरा हो जाएगा। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद दो साल की बांड सेवा अनिवार्य होती है। फिर हैल्थ साइंस विवि से स्थायी डिग्री दी जाएगी। वही सीजी मेडिकल काउंसिल में स्थायी पंजीयन भी होगा।

Hindi News / Raipur / MBBS Final Year: अगले महीने होगा एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा, कल तक भर सकेंगे फार्म

ट्रेंडिंग वीडियो