scriptCG Crime: हेयर स्टाइल को लेकर विवाद, स्कूल जा रहे छात्र की चाकू से हत्या | Dispute over hair style, school going student murdered | Patrika News
रायपुर

CG Crime: हेयर स्टाइल को लेकर विवाद, स्कूल जा रहे छात्र की चाकू से हत्या

CG Crime: नाबालिग ने अपने दोस्त के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद, घायल छात्र को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

रायपुरJan 22, 2025 / 08:22 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: छोटे-छोटे विवाद भी कितने गंभीर परिणामों का कारण बन सकते हैं। ऐसा ही मामला रायपुर के गुढ़ियारी इलाके के प्रेमनगर में सामने आया। जहां बाल कटिंग की स्टाइल को लेकर दो पुराने दोस्तों के बीच एक सप्ताह से चल रहा विवाद मंगलवार को खून-खराबे में तब्दील हो गया। स्कूल जाते समय 15 साल के नाबालिग छात्र ने 17 साल के अपने दोस्त पर लोहे के नुकीले हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
यह भी पढ़ें: CG Crime: जादू-टोना के शक में बैगा की हत्या, भतीजे सहित 6 युवकों ने कुल्हाड़ी से काटा…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से दोनों छात्रों के बीच हेयर स्टाइल पर बहस हो रही थी। मंगलवार सुबह इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब आरोपी नाबालिग ने अपने दोस्त के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद, घायल छात्र को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
घटना के तुरंत बाद आरोपी छात्र को गिरतार कर लिया है। दोनों छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। आरोपी छात्र घटना के समय स्कूल ड्रेस में था। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: हेयर स्टाइल को लेकर विवाद, स्कूल जा रहे छात्र की चाकू से हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो