scriptछत्तीसगढ़ में कहर मचा रही कोरोना बीमारी, रायपुर और जांजगीर-चांपा में एक-एक की मौत, अब तक मिले इतने केस | Corona disease in Chhattisgarh,one death each in Raipur,Janjgir-Champa | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में कहर मचा रही कोरोना बीमारी, रायपुर और जांजगीर-चांपा में एक-एक की मौत, अब तक मिले इतने केस

Corona Case In Chhattisgarh : बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीज मिले। वहीं जांजगीर-चांपा के एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई।

रायपुरFeb 29, 2024 / 11:59 am

Kanakdurga jha

corona_alert.jpg
Corona Case In Chhattisgarh : बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीज मिले। वहीं जांजगीर-चांपा के एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। (cg corona case) स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिस मरीज की मौत हुई, वह पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। पिछले चार दिनों में कोरोना से यह दूसरी मौत है। 24 फरवरी को महासमुंद में एक अधेड़ की मौत हुई थी। (corona case) पिछले 24 घंटे में रायपुर में 3 समेत प्रदेश में 11 नए केस मिले हैं।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana : 21 वर्ष से कम उर्म की महिलाओं का आवेदन हुआ निरस्त, फिर मिलेगा आवेदन करने का मौका, जानिए कैसे



दुर्ग में 5 मरीजों की पहचान की गई है। प्रदेश में संक्रमण दर 0.69 फीसदी है। कुल 1589 सैंपलों की जांच की गई। विभिन्न जिलों में 71 मरीजों का इलाज चल रहा है।(corona alert in cg) इसमें 6 से ज्यादा मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। (corona alert in chhattisgarh) बाकी होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। (corona alert) विशेषज्ञों के अनुसार उन मरीजों की मौत हो रही है, जो पहले से डायबिटीज, हाई बीपी, कैंसर, लीवर या किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में कहर मचा रही कोरोना बीमारी, रायपुर और जांजगीर-चांपा में एक-एक की मौत, अब तक मिले इतने केस

ट्रेंडिंग वीडियो