यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ये दो शहर बने कोरोना हॉट सिटी, 5 गुना अधिक रफ्तार से मिल रहे मरीज
इससे पहले रायपुर रेल मंडल कार्यालय के कार्मिक विभाग में कार्यरत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद कर्मचारियों ने कोरोना जांच कराई थी, जिसमें पीआरएस और यूटीएस काउंटर के 10 बाबुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सीबीएस के पद पर कार्यरत थे
रायपुर स्टेशन के टिकट बुकिंग कार्यालय में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर 58 वर्षीय एनआर साहू की कोरोना के कारण मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार को उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: रायपुर में तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना, ये इलाके बन सकते हैं कंटेनमेंट जोन
रेलवे सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने कहा, रेलवे प्रशासन ने कोरोना को लेकर विभाग प्रमुखों को सावधानी बरतने अलर्ट किया है। प्रतिदिन सेनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया गया है। डीआरएम ऑफिस से कुछ कर्मचारियों को शुक्रवार को वर्क फ्राम होम कर दिया गया।