scriptपहाड़ियों में मिली थी युवक की सिर कुचली लाश, फिर ऐसे पकड़ाए आरोपी | contractor murdered in dhamtari sihava in money dispute | Patrika News
रायपुर

पहाड़ियों में मिली थी युवक की सिर कुचली लाश, फिर ऐसे पकड़ाए आरोपी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 2 दिन पहले मिली ठेकेदार की लाश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल उसकी हत्या की गई थी। सोनामगर के शांता गुफा के पहाड़ियों में 2 सिंतबर को ज्योति प्रकाश (35) की लाश मिली थी। उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। लाश मिलने के बाद से ही पुलिस इस केस में हत्या वाले एंगल से ही जांच कर रही थी।

रायपुरSep 05, 2022 / 12:14 pm

Mansee Sahu

pa.jpg

धमतरी। रुपए के लेनदेन की बात को लेकर हुए विवाद के चलते पेटी ठेकेदार ज्योति प्रकाश साहू (33) की हत्या के मामले में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया कि मृतक ज्योति प्रकाश साहू ब्याज में पैसा देने का भी काम करता था। ज्योति से 10 माह पहले लोकेश की मुलाकात हुई थी।

लोकेश ने मोबाइल शॉप का काम पार्टनरशिप में चलाने का ऑफर देकर ज्योति प्रकाश से 12.50 लाख रुपए कर्ज लिया था। बाद में लोकेश ने व्यापार में नुकसान होने की बात कह कर ज्योति प्रकाश को पार्टनरशिप छोड़ने को कहा और हर महीने एक लाख रुपए कर्ज चुकाने की बात कही। लोकेश लगातार 6 महीने तक एक लाख रुपए ज्योति को देता रहा। उधर, ज्योति प्रकाश इस दिए गए साढे़ 12 लाख रुपए का ब्याज समझता रहा। बाद में उससे अपना पूरा पैसा वापस मांगने लगा। इससे लोकेश परेशान हो गया।

 

sw.jpg

रास्ते से हटाने के लिए दो लाख की सुपारी
लोकेश ने ज्योति प्रकाश को रास्ते से हटाने के लिए 2 लाख रुपए में सुपारी दी। लोकेश ने नाबालिग सहित बोधपारा मुंगेली के अमर सिंह व प्रदीप कुमार के साथ मिलकर ज्योति प्रकाश को बुलाया और क्रिकेट बैट, फावड़ा के बेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी लोकेश टोंडरे (29) सिरसिदा, अमर सिंह जांगडे़ (48) पिता हेमंत दास बोधापारा, प्रदीप कुमार पाटले (40) पिता प्रेमनारायण पाटले सूखाताल मुंगेली को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

sw.jpg

बहाने से ले गए और मार दिया
आरोपी ने बताया कि तीनों को बुलाने के बाद हम सभी 1 सितंबर की रात को ज्योति प्रकाश के घर गए थे। वहां से हम उसे किसी बहाने से सोनामगर के शांता गुफा के पहाड़ियों में ले गए। वहां हमने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर ज्योति प्रकाश की हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को वहीं छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने लोकेश की निशानदेही पर नाबालिग, दीप कुमार पाटले, अमर सिंह जांगड़े को भी गिरफ्तार किया है। रविवार को पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

Hindi News / Raipur / पहाड़ियों में मिली थी युवक की सिर कुचली लाश, फिर ऐसे पकड़ाए आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो