scriptजहां शीर्ष नेताओं ने दी थी शहादत, उसी मिट्टी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेसी शुरू करेंगे संकल्प यात्रा | Congress will have to Start Sankalp Yatra from Jheeram Ghati CG | Patrika News
रायपुर

जहां शीर्ष नेताओं ने दी थी शहादत, उसी मिट्टी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेसी शुरू करेंगे संकल्प यात्रा

बस्तर की जिस झीरम घाटी से शुरू होगी कांग्रेस की संकल्प यात्रा

रायपुरMay 24, 2018 / 12:11 pm

Deepak Sahu

sankalp yatra

बस्तर की जिस झीरम घाटी से शुरू होगी कांग्रेस की संकल्प यात्रा

जगदलपुर . बस्तर की जिस झीरम घाटी में माओवादी वारदात में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताआें की शहादत हुई थी, अब उसी मिट्टी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेसी चुनावी बिगुल फूंकते हुए प्रदेश में संकल्प यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया समेत बड़े नेता 25 मई को बस्तर पहुंचेंगे। सभी शीर्ष नेता झीरम जाएंगे, जहां से परिवर्तन यात्रा की तरह इस बार संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। यदि प्रशासन ने झीरम जाने की अनुमति नहीं दी तो कांग्रेसियों का एक दल मंगलवार को झीरम जाकर वहां की मिट्टी लेकर आ गया है।

READ MORE: झीरम घाटी में 31 नेताओं की हुई थी हत्या, 5वीं बरसी पर कांग्रेस वहीं से निकालेगी संकल्प यात्रा

कांग्रेस भवन में उसी मिट्टी का आशीर्वाद लेकर संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी। संकल्प शिविर कार्यक्रम के प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि दरभा के झीरम घाटी में सुबह 10 बजे प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव अरुण ओरांव, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल , नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव सहित प्रदेश स्तर के बड़े नेता झीरम पहुंचकर शहीद नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

इसके बाद केशलूर में पहला संकल्प शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरहासार में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाना है। मंगलवार को इस कार्यक्रमस्थल का मुआयना करने सचेतक लखेश्वर बघेल, संकल्प शिविर प्रभारी राजेश तिवारी, अध्यक्ष राजीव शर्मा, राजमन बेंजाम, बलराम मौर्य, महादेव नाग, दिनेश यदु समेत अन्य लोग गए हुए थे।

Hindi News / Raipur / जहां शीर्ष नेताओं ने दी थी शहादत, उसी मिट्टी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेसी शुरू करेंगे संकल्प यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो