scriptकोल परिवहन पास की प्रक्रिया अब होगी ऑनलाइन, विष्णु सरकार ने बजट सत्र में की बड़ी घोषणा | Coal transport pass process will now be online | Patrika News
रायपुर

कोल परिवहन पास की प्रक्रिया अब होगी ऑनलाइन, विष्णु सरकार ने बजट सत्र में की बड़ी घोषणा

Chhattisgarh Budget 2024:सीएम ने सदन में अब से ऑनलाइन टीपी जारी करने की घोषणा की है। बता दें कि भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कोयला परिवहन और उससे संबंधित परमिट और स्वीकृति का ममला ध्यानाकर्षण के जरिए सदन में उठाया..

रायपुरFeb 07, 2024 / 03:46 pm

चंदू निर्मलकर

vishnudeo_sai_news.jpg
CG Budget 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोल परिवहन को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम ने सदन में अब से ऑनलाइन टीपी जारी करने की घोषणा की है। बता दें कि भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कोयला परिवहन और उससे संबंधित परमिट और स्वीकृति का ममला ध्यानाकर्षण के जरिए सदन में उठाया।
इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पारदर्शिता और सुशासन को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए तात्कालिक संचालक की ओर से 15 जुलाई 2020 में लिए गए फैसले को रद्द करने और अब से ऑनलाइन टीपी जारी करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

रोजगार का सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैम्प के जरिए इन पदों पर होगी बम्पर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी…देखें details

मुख्यमंत्री यह भी जानकारी दी कि खनिज विभाग की ओर से एक आदेश जारी हुआ था। संचालक के द्वारा यह आदेश 15 जुलाई 2020 को जारी हुई थी जिसमें यह व्यवस्था दी गई थी कि खनिज सम्मिलित द्वारा ई परमिट का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही इस ट्रांजिट पास किया जा सकेगा। इसके पहले जो ऑनलाइन प्रक्रिया थी, उसे बंद कर कर ऑफलाइन किया गया, जिसके कारण परिवहन में भी लेट होता था, और भ्रष्टाचार का भी समावेश हो गया था।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, 8, 9 और 10 को होगी बारिश? IMD ने किया Alert



सीएम ने कहा कि खनिज विभाग के संचालक ने सरकार से अनुमोदन नहीं लिया था। हमारी सरकार सुशासन के लिए संकल्पित है। मैं तात्कालिक संचालक की ओर से वर्ष 2020 में लिए गए फैसले को रद्द करता हूं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ी घोषणा की है कि ऑफलाइन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।

Hindi News / Raipur / कोल परिवहन पास की प्रक्रिया अब होगी ऑनलाइन, विष्णु सरकार ने बजट सत्र में की बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो