समर्थन मूल्य देने को बजट है : चौबे
कार्यक्रम में रायगढ़ के प्रभारी व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, किसानों को समर्थन मूल्य की राशि देने का बजट हमारे पास है। हम उन्हें राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से देंगे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक प्रकाश नायक, लालजीत सिंह राठिया, चक्रधर सिदार, उत्तरी जांगड़े मौजूद थे।
किसान न्याय योजना और धान के बोनस में फर्क : सीएम
बिलासपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी में मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर धान खरीदी रोकने का षडय़ंत्र करने और केंद्र को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, रमन सिंह और भाजपा राजीव गांधी किसान न्याय योजना को धान का बोनस बताने की कोशिश कर रही हैं। जबकि दोनों में फर्क है। जिस तरह से केंद्र किसानों को भारत सम्मान निधि दे रही है, हमने पिछले साल राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की थी। यह किसानों को सहायता देना है।
प्रदेश के इन सात जिलों में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण
भाजपा का भी पलटवार
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, 15 साल हमने सरकार चलाई लेकिन कभी केंद्र से बारदाना का रोना नहीं रोया। सरकार बारदाना के नाम पर राजनीति कर रही है। डॉ. रमन को बीच में लाने से अच्छा है, कांग्रेस सरकार को केंद्र से बात करे। किसानों को राज्य और केंद्र से मतलब नहीं। उन्हें धान का पूरा पैसा मिले बस।
सिंहदेव बोले, केंद्र का रुख दुर्भाग्यजनक
छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, केंद्र ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की अनुमति, मगर एफसीआई ने अभी तक हमें कोई पत्र नहीं लिखा है कि अरवा कितना जमा करना है और उसना कितना। धान जमा है। धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार का रुख दुर्भाग्यजनक है। केंद्र व्यवस्था बनाने में असफल रही है।