scriptChhattisgarhiya Olympics: महिलाओं ने लगाईं साड़ी पहनकर दौड़, तो कहीं 60 साल की दादी ने जीता फुगड़ी का खेल | Chhattisgarhiya Olympics: Woman races wearing saree | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarhiya Olympics: महिलाओं ने लगाईं साड़ी पहनकर दौड़, तो कहीं 60 साल की दादी ने जीता फुगड़ी का खेल

Chhattisgarhiya Olympics: महिला ने एक अपने बचपन को दोबारा जीते हुए अपने कम उम्र की महिलाओं को फुगड़ी के खेल में हरा दिया. इस प्रतियोगिता के वीडियों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया साझा किया है.

रायपुरOct 11, 2022 / 12:12 pm

Sakshi Dewangan

cgg.jpg

Chhattisgarhiya Olympics: आम तौर पर ग्रामीण भारत में महिलाएं कम उम्र में शादी के बाद घर गृहस्थी संभालते-संभालते जीवन के उत्साह से दूर हो जाती हैं,नहीं होना चाहिए. हर उम्र में महिलाओं को उनकी खुशियां और उनका बचपन जीने की आज़ादी और अवसर मिलने चाहिए. रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव से एक बेहद की खूबसूरत तस्वीर सामने आई,जिसमे 60 साल की बुजुर्ग महिला ने एक अपने बचपन को दोबारा जीते हुए अपने कम उम्र की महिलाओं को फुगड़ी के खेल में हरा दिया. इस प्रतियोगिता के वीडियों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया साझा किया है.

साड़ी पहनकर लगाई दौड़, दोबारा बचपन जी रही हैं महिलाएं
इन दिनों छत्तीसगढ़ के गांव देहातों में महिलाएं अपने घरों से निकलकर दौड़ती कबड्डी , फुगड़ी खेलती नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे महिलाये साड़ी पहनकर दौड़ती नजर आ रही हैं. चूल्हा चौकी के काम से फुरसत निकालकर महिलाये खेल कूद में अपना दम खत्म दिखा रही हैं.दरअसल छत्तीसगढ़ के हर गांव में इस समय पारम्परिक खेलों के सरंक्षण के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है. इस खेल आयोजन में सभी उम्र वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं.

https://twitter.com/BalodaBazarDist?ref_src=twsrc%5Etfw


60 साल की उम्र में खेली फुगड़ी और हासिल की जीत
रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हेंडल पर फुगड़ी खेल रही महिलाओं का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. किसी को अपना बचपन याद आ रहा है, तो कोई सांस्कृतिक रंगों को अनुभव कर रहा है.राजनांदगाव के ग्राम पंचायत सिंगपुर में 60 वर्षीय श्रीमती त्रिवेणी ठाकुर जी ने फुगड़ी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह वीडियो आप इस खबर की अंतिम स्लाइड के बाद नीचे देख सकते हैं.

cg.jpg


6 जनवरी 2023 चलेगा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक
गौरतलब है कि छ्त्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने के लिए स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत आज 6 अक्टूबर से की गई है. 6 जनवरी 2023 तक चलने वाले इस ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलकूदों को शामिल किया गया है जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों को एक तरफ खेल का मंच मिलेगा वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का भी विकास होगा.

हर गांव में हो रहे खेल आयोजन
सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ये खेल मनोरंजक होने के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इन खेलों से बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी व्यायाम आदि शारीरिक गतिविधियों से जुड़ते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों से राज्य के हर गांव, हर ब्लाक तथा हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा.

Hindi News / Raipur / Chhattisgarhiya Olympics: महिलाओं ने लगाईं साड़ी पहनकर दौड़, तो कहीं 60 साल की दादी ने जीता फुगड़ी का खेल

ट्रेंडिंग वीडियो