60 साल की उम्र में खेली फुगड़ी और हासिल की जीत
रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हेंडल पर फुगड़ी खेल रही महिलाओं का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. किसी को अपना बचपन याद आ रहा है, तो कोई सांस्कृतिक रंगों को अनुभव कर रहा है.राजनांदगाव के ग्राम पंचायत सिंगपुर में 60 वर्षीय श्रीमती त्रिवेणी ठाकुर जी ने फुगड़ी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह वीडियो आप इस खबर की अंतिम स्लाइड के बाद नीचे देख सकते हैं.
6 जनवरी 2023 चलेगा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक
गौरतलब है कि छ्त्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने के लिए स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत आज 6 अक्टूबर से की गई है. 6 जनवरी 2023 तक चलने वाले इस ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलकूदों को शामिल किया गया है जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों को एक तरफ खेल का मंच मिलेगा वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का भी विकास होगा.
हर गांव में हो रहे खेल आयोजन
सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ये खेल मनोरंजक होने के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इन खेलों से बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी व्यायाम आदि शारीरिक गतिविधियों से जुड़ते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों से राज्य के हर गांव, हर ब्लाक तथा हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा.