मैसूर नगर निगम और बेंगलूरु महानगर पालिका जैसे शहरों के शैक्षणिक टूर में रायपुर निगम से 65 लोग 7 अगस्त को रवाना हुए थे। इसके लिए सरकारी खजाने से लाखों रुपए की स्वीकृति मिली है। उद्देश्य था कि वहां जाकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पेयजल आपूर्ति, रोड मैनेजमेंट, टैफिक मैनेजमेंट किस तरीके से किया जाता है। ताकि वहां के अच्छे सिस्टम को अपने शहर लागू किया जा सके,जिससे कि लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल सकें। परंतु पार्षदों का यह दल भरपूर सावन उत्सव और पर्यटन का आनंद उठा रहा है।
Chhattisgarh News: गाने की धुन, डांस की मस्ती
कांग्रेस और भाजपा पार्षदों का अलग-अलग ग्रुप अपने-अपने हिसाब से मनोरंजन वाली जगह पर पहुंचा है। पार्षदों का एक दल का वीडियो और तस्वीरें कोयंबटूर से आई, जिसमें भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल, मनीराम साहू, अनवर हुसैन, आकाश दीप शर्मा, राजा बंजारे, पार्षद पति चंद्रहास निर्मलकर, प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे पहाड़ के नीचे डांस करते हुए मस्ती से झूम रहे हैं। वहीं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी कोयंबटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के पास ध्यान मुद्रा में नजर आए। ऐसे वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। चर्चा में अनवर हुसैन ने बताया कि बेंगलूरु में विजिट करने के बाद घूमने का प्लान बना। सावन मास होने से कई पार्षद आदियोगी शिव भगवान का दर्शन करना चाहते थे। मस्ती जैसी कोई बात नहीं है।
वादियों में पोज दे रहे
कांग्रेसी पार्षद अमितेश भारद्वाज पानी से भरे एक बड़े बॉक्स में पैर डालकर मछलियों से खेलते और खूबसूरत वादियों में पोज देते हुए तस्वीरें शेयर कर टूर के आनंद को बयां किया। वहीं कई पार्षद फोटो रील बनाने का शोक भी पूरा कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल का एक आलीशान में होटल में जन्मदिन की खुशियों में सभी शामिल नजर आए।
लाखों का टूर स्वीकृत
महापौर, पार्षदों और अधिकारियों को टूर कराने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने लाखों रुपए की स्वीकृति है। बताया कि पिछले टूर पर 35 से 40 लाख रुपए खर्च हुआ था। इस बार भी उतनी राशि मंजूरी की गई है। यह दल इस टूर से लौटने के बाद दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। तब तक नगर निगम का चुनाव शुरू हो जाएगा।