scriptChhattisgarh IT Raid : कारोबारियों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच जारी, सोना-चांदी और स्वर्ण जडि़त डायमंड ज्वेलरी सहित मिलीं ये बेशकीमती चीजें | Chhattisgarh IT Raid: Investigation continues on second day at busines | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh IT Raid : कारोबारियों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच जारी, सोना-चांदी और स्वर्ण जडि़त डायमंड ज्वेलरी सहित मिलीं ये बेशकीमती चीजें

Chhattisgarh IT Raid : आयकर विभाग की टीम आज दूसरे दिन शनिवार को भी जांच में लगी हुई है। शुक्रवार को सुबह से रायपुर, दुर्ग-भिलाई के कारोबारियों के छापे डाले गए थे और अब तक हुई जांच में करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज सामने आए हैं।

रायपुरJan 07, 2023 / 12:16 pm

Shiv Singh

Chhattisgarh IT Raid : कारोबारियों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच जारी, सोना-चांदी और स्वर्ण जडि़त डायमंड ज्वेलरी मिली

रायपुर स्थित एक कारोबारी कंपनी का कार्यालय जहां छापा मारा गया।

रायपुर. आयकर विभाग (Chhattisgarh IT Raid ) की टीम आज दूसरे दिन शनिवार को भी जांच में लगी हुई है। आयकर अन्वेषण विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग स्थित रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्टर, होटल कारोबारी और कमीशन एजेंट के 21 ठिकानों पर शुक्रवार को सुबह छह बजे एक साथ छापे की कार्रवाई की। इसमें रायपुर स्थित 19 ठिकाने में 10 घर और 9 फर्म के साथ ही दफ्तर शामिल हैं। वहीं दुर्ग स्थित कमीशन एंजेट, रियल एस्टेट कारोबारी के 2 ठिकानों में एक घर और एक दफ्तर शामिल हैं।
इस दौरान तलाशी में उनके दफ्तर और घर से 3 करोड़ की नकदी, बड़ी मात्रा में ज्वेलरी, जमीन, प्रॉपर्टी, विभिन्न स्थानों में किए गए निवेश और लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं। इसमें अधिकांश खरीद-फरोख्त कैश में किया गया है। इस समय आयकर विभाग के अधिकारी लैपटाप कम्पयूटर, कैश ट्रांजेक्शन, लेनदेन, जमीन और निवेश के साथ ही निर्माण की लागत का मूल्यांकन कर रहे है। बताया जाता कि कोरोनाकाल के बाद से कारोबारी मंदी दिखाकर करोड़ों रुपए की जमीन, प्रॉपर्टी और विभिन्न स्थानों में निवेश किया गया है।
छापेमारी के लिए संयुक्त टीम

कारोबारियों से सभी ठिकानों पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की 150 सदस्यीय टीम जांच कर रही है। वहीं सुरक्षा के लिए करीब 100 सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इन सभी को छापेमारी करने सुबह 5 बजे संबंधित ठिकानों पर रवाना किया गया। पहले ही ठिकानों की रैकी कर चुके आईटी के अफसरों ने दरवाजा खटखटाकर उठाया। साथ ही उन्हें साथ ले जाकर होटल, रिसॉर्ट और रियल एस्टेट के दफ्तर और फर्म को खुलवाया। तलाशी के दौरान किसी भी कर्मचारी को दफ्तर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। केवल फर्म के संचालक और दफ्तर के प्रमुख प्रभारी को पूछताछ के लिए बुलवाया गया।
करोड़ों की जमीन और प्रॉपर्टी में निवेश के दस्तावेज बरामद

तलाशी के दौरान बिल्डर और रियल इस्टेट कारोबारियों के ठिकानों में राजधानी रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में करोड़ों रुपए की जमीन खरीदने के दस्तावेज मिले है। इनमें से अधिकांश को पिछले 3 वर्ष में खरीदी गया है। साथ ही इसमें निर्माण कर कैश में फ्लैट बेचने के इनपुट भी मिले है। इनके दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही फर्म के संचालकों से पूछताछ कर उनका बयान लिया जा रहा है।
बढ़ रही बेचैनी
आईटी और ईडी लगातार जांच से छत्तीसगढ़ के कारोबारियों में बेचैनी बनी हुई है। अब तक दर्जन भर से अधिक कारोबारियों के यहां जांच चल रही है और जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जांच के दायरे में आए कारोबारियों को भी नहीं पता है कि जांच कब तक चलेगी।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh IT Raid : कारोबारियों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच जारी, सोना-चांदी और स्वर्ण जडि़त डायमंड ज्वेलरी सहित मिलीं ये बेशकीमती चीजें

ट्रेंडिंग वीडियो