scriptछत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम : कोंडागांव में दसवें राउंड के बाद बीजेपी की लता उसेंडी आगे | Chhattisgarh Election: Lata usendi lead from bjp in kondagaon | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम : कोंडागांव में दसवें राउंड के बाद बीजेपी की लता उसेंडी आगे

कोंडागांव विधानसभा के दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी आगे चल रही है।

रायपुरDec 11, 2018 / 04:06 pm

Deepak Sahu

chhattisgarh election

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम : कोंडागांव में दसवें राउंड के बाद बीजेपी की लता उसेंडी आगे

रायपुर छत्तीसगढ़ में हुए 20 और 12 नवंबर को हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है । बस्तर संभाग के कोंडागांव विधानसभा के दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी आगे चल रही है। दसवे राउंड में उन्हें 4291 वोट मिले है। आपको बता दे भाजपा प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी मिहान लाल मरकाम से है।

कांग्रेस- मोहन मरकाम – 3570

सीपीआई-रामचंद्र नाग – 143

बीजेपी-लताउसेंडी – 4291

निर्दलीय- सुखराम मरकाम -96

नोटा – 181


आपको बताया दे कोंडागांव नक्सल प्रभावीत इलाका है। फिर भी यहां के लोगों ने मतदान किया था।

आपको बता दे कोंडागांव सीट से बीजेपी ने पुरानी उम्मीदवार लता उसेंडी को ही मैदान में उतारा है। जिनका सामना कोंडागांव के वर्तमान विधायक और कांग्रेस के उम्मीदवार मोहन लाल मरकाम से है। ये सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। 2013 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में, उन्होंने भाजपा के लता उसेंडी को हराया। मोहन लाल मरकाम को 43 प्रतिशत वोट मिले थे ।

Hindi News/ Raipur / छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम : कोंडागांव में दसवें राउंड के बाद बीजेपी की लता उसेंडी आगे

ट्रेंडिंग वीडियो