कवासी लखमा ने किया पलटवार कहा- मुझे मंत्री बनाये जाने से चंद्राकर के पेट में हो रहा है दर्द
जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बैग चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई है। ऐसा इस लिए क्योंकि इससे पहले भी एक मंत्री का बैग गायब हो गया था। जिसे उनके कार्यकर्ताओं ने ही सुरक्षा की दृष्टि से अपने पास रखा था।
टीएस सिंहदेव राशनकार्ड पहुंचाने खुद जाएंगे रमन सिंह के घर, ये है वजह
ऐसे में हो सकता है कि बैग किसी कार्यकर्ता के पास हो। इस लिए कोई लिखित शिकायत इस मामले में नहीं की गई है। लेकिन आगे भी जानकारी नहीं मिली तो मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई जाएगी।
बैग में थे 30 हजार रुपये
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंगलवार को अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रा के लिए जा रहे थे। उन्हें बुधवार को स्कूलों में बच्चों को नाश्ता बांटे जाने के कार्यक्रम में शामिल होना था। अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रा जा रहे थे। बैग में 30 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान थे। फिलहाल रेलवे पुलिस बैग की खोजबीन में लगी है।