scriptछत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी लेने को तैयार | Chhattisgarh CM ready to take responsibility of UP assembly elections | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी लेने को तैयार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया से दिल्ली में की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ भी गए थे

रायपुरJul 12, 2021 / 02:26 am

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी लेने को तैयार

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी लेने को तैयार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। नई दिल्ली में 10 जनपथ में एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि अगर आलाकमान मुझे यूपी में आगामी चुनाव की कोई जिम्मेदारी देता है, तो मैं यह करूंगा।

सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सोनिया गांधी से मिलने, कहा- गठबंधन सरकार में होता है ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला
मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल रविवार को नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे थे। भूपेश बघेल ने वहां मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैडम (सोनिया गांधी) से मुलाकात नहीं हुई। प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई है। औपचारिक भेंट के दौरान बहुत सारी बातें हुई।
ये भी पढ़ें…बिगड़ैल नेहा व सिम्मी आधी रात को पहुंची पेट्रोल पंप, मचाया उत्पात, मारा चाकू
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के प्रभारी व राज्य सभा सांसद पीएल पुनिया से भी मिले। वे शाम को नई दिल्ली से रायपुर लौट आए। बता दें कि इस साल असम में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को वरिष्ठ ऑब्जर्वर बनाया था।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…टोक्यो ओलंपिक : भारतीय खिलाड़ियों को चीयरअप करने बनाए गए सेल्फी जोन

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी लेने को तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो