विधानसभा विशेष सत्र: SC- EWS आरक्षण पर हंगामे के आसार, SC और EWS का आरक्षण बढ़ाने विपक्ष लाएगा संशोधन
विशेषाधिकार भंग कर आसंदी से चर्चा की मांग पर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा-विशेष सत्र हम आरक्षण को लेकर बुलाए हैं। सत्र आहूत कैसे किया जाता है। इस प्रक्रिया को आप अच्छे से जानते है। आरक्षण को लेकर सत्र बुलाया गया उस पर भी आपको को अप्पति है। इसे लेकर पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई।एक्शन में बिजली कंपनी, 5 दिन में 1731 उपभोक्ताओं से वसूले 2 करोड़ से ज्यादा
नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि चर्चा को 9 दिसम्बर तक टाला जाए। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आरक्षण मांग से भानुप्रतापपुर में लाभ लेने की कोशिश है। विधानसभा अध्यक्ष से आरक्षण पर चर्चा को 9 तारीख तक टाला जाए।अब थानों में निवेशकों के द्वारा कराई गई एफआईआर के मुताबिक ही धन वापसी
मुख्यमंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट आरक्षण पर पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4337 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इसे विपक्ष ने विशेष सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने को नियम विरुद्ध बताया। वहीं नियम के उलंघन का हवाला देकर विपक्ष ने वाक आउट कर दिया। कहा कि भाजपा के सदस्य अनुपूरक बजट की चर्चा में भाग नहीं लेंगे। वहीं भाजपा के सदस्य का सदन में बहिर्गमन से माहौल गरमा गया।