scriptCG News: थोक मार्केट में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल काॅम्प्लेक्स, निगम आयुक्त ने जगह का लिया जायजा | CG News: Electronic commercial complex will be built in wholesale market | Patrika News
रायपुर

CG News: थोक मार्केट में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल काॅम्प्लेक्स, निगम आयुक्त ने जगह का लिया जायजा

CG News: आयुक्त ने पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड के डिवाइडर में पेंटिंग, सौंदर्यीकरण काम को देखा और जोन 10 को जल्द पूरा कराने कहा। डिवाइडर सौंदर्यीकरण के लिए जोन 10 ने ठेका दिया है।

रायपुरDec 29, 2024 / 10:49 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: डूमरतराई थोक मार्केट के पास खाली जगह में इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के प्लान पर अब नगर निगम काम कराएगा। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने इसका प्रस्ताव तैयार करने कहा है। ताकि उस पर अमल किया जा सके। शनिवार को आयुक्त मिश्रा पचपेड़ीनाका से लेकर धमतरी रोड डिवाइडर के सौंदर्यीकरण को देखते हुए डूमरतराई पहुंचे थे।

CG News: जल्द प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने अफसरों को काम में तेजी लाने और लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा मौजूद थे। उन्हें डूमरतराई मार्केट की रिक्त भूमि पर इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल मार्केट निर्माण करने भौतिक तकनीकी सर्वे कराकर जल्द प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है, ताकि स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जा सके।
यह भी पढ़ें

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के कार्य में गड़बड़ी करने वाले सहायक अभियंता और अवर अभियंता निलंबित, इस काम में थी भारी अनियमितता

डिवाइडर की पेंटिंग कराई जा रही

CG News: आयुक्त ने पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड के डिवाइडर में पेंटिंग, सौंदर्यीकरण काम को देखा और जोन 10 को जल्द पूरा कराने कहा। डिवाइडर सौंदर्यीकरण के लिए जोन 10 ने ठेका दिया है। यह काम घटिया होने पर कार्रवाई किए जाने की भी बात आयुक्त ने कही।

Hindi News / Raipur / CG News: थोक मार्केट में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल काॅम्प्लेक्स, निगम आयुक्त ने जगह का लिया जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो