अपने भाई की जगह फर्जी वोट डालते पकड़ा गया वोटर, पीठासीन अधिकारी ने किया पुलिस के हवाले
आपको बता दें कि इस बार के निकाय चुनाव में मेयर और चेयरमैन जनता सीधे वोट कर के नहीं चुनेगी बल्कि इसका चुनाव जीते हुए पार्षदों द्वारा किया जाएगा।
प्रदेश के 10 नगर निगमों, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों के 2840 वार्डों में पार्षद के लिए चुनाव हो रहा है। मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे।
ये भी पढ़ें: अगर NRC लागू हुआ तो गांधी जी की तरह मै भी करूंगा ‘काले अंग्रेजों’ के खिलाफ आंदोलन- भूपेश बघेल