scriptसरकार कर रही है सत्ता का दुरूपयोग, ई मतदान केंद्रों में खुलेआम धांधली- सांसद सुनील सोनी | chhattisgar Government is misusing power in civic body poll | Patrika News
रायपुर

सरकार कर रही है सत्ता का दुरूपयोग, ई मतदान केंद्रों में खुलेआम धांधली- सांसद सुनील सोनी

प्रदेश के 10 नगर निगमों, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों के 2840 वार्डों में पार्षद के लिए चुनाव हो रहा है। मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे।

रायपुरDec 21, 2019 / 02:12 pm

Karunakant Chaubey

sunil_soni.jpg

रायपुर. सदर बाजार के महाराणा प्रताप स्कूल स्थित मतदान केंद्र में सांसद सुनील सोनी ने सपरिवार मतदान किया। उन्होंने राय सरकार पर सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि आम लोगों ने एक वोट करने का अधिकार छीना गया है।इवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग करवाई जा रही है , जिसके कारण कई मतदान केंद्रों में खुलेआम धांधली हो रही है।

अपने भाई की जगह फर्जी वोट डालते पकड़ा गया वोटर, पीठासीन अधिकारी ने किया पुलिस के हवाले

आपको बता दें कि इस बार के निकाय चुनाव में मेयर और चेयरमैन जनता सीधे वोट कर के नहीं चुनेगी बल्कि इसका चुनाव जीते हुए पार्षदों द्वारा किया जाएगा।

प्रदेश के 10 नगर निगमों, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों के 2840 वार्डों में पार्षद के लिए चुनाव हो रहा है। मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें: अगर NRC लागू हुआ तो गांधी जी की तरह मै भी करूंगा ‘काले अंग्रेजों’ के खिलाफ आंदोलन- भूपेश बघेल

Hindi News / Raipur / सरकार कर रही है सत्ता का दुरूपयोग, ई मतदान केंद्रों में खुलेआम धांधली- सांसद सुनील सोनी

ट्रेंडिंग वीडियो