scriptपोषण जागरूकता बढ़ाने निकाली गई साइकिल रैली, “गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़” का दिया संदेश | chattisgarh poshan jagrukta cycle rally anila bhendia | Patrika News
रायपुर

पोषण जागरूकता बढ़ाने निकाली गई साइकिल रैली, “गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़” का दिया संदेश

कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

रायपुरSep 06, 2022 / 02:14 pm

Mansee Sahu

cycle.jpg

रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेंड़िया की अगुआई में पोषण जागरुकता के लिए सही पोषण देश रोशन और गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ के संदेश के साथ आज सुबह राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव से साइकिल रैली निकाली गई । रैली में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, विधायक धरसीवां अनिता योगेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में यूनिसेफ, एन.एस.एस., रायडर्स ग्रुप के सदस्य शामिल हुए ।

 

aniala.jpg

इस अवसर पर मंत्री अनिला भेंड़िया ने पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पोषण शपथ दिलाई। लगभग 5-6 किलोमीटर की परिधि में यात्रा कर साईकिल रैली पुनः मरीन ड्राईव में समाप्त हुई। पोषण माह अंतर्गत आयोजित इस साइकिल रैली का आयोजन महिला बाल विकास द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से किया गया था।

उल्लेखनीय है कि कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

Hindi News / Raipur / पोषण जागरूकता बढ़ाने निकाली गई साइकिल रैली, “गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़” का दिया संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो