scriptWeather Update : दिनभर उमस के बाद शाम को बारिश, 2 घंटे अंधेरे में रहा आधा शहर….आज भी भारी बारिश की चेतावनी | CG Weather Update: Warning of heavy rain even today Raipur News | Patrika News
रायपुर

Weather Update : दिनभर उमस के बाद शाम को बारिश, 2 घंटे अंधेरे में रहा आधा शहर….आज भी भारी बारिश की चेतावनी

CG Weather Update: रायपुर सहित प्रदेश में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। राज्य का सबसे अ धिक 38.1 डिग्री सक्ती में व दुर्ग में 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

रायपुरJul 27, 2023 / 10:36 am

Khyati Parihar

Weather Update

आज भी भारी बारिश की चेतावनी

Weather Update: रायपुर। राजधानी में दिनभर धूप-छांव का दौर चलता रहा। इस दौरान उमस से लोग परेशान रहे। लेकिन शाम को गरज-चमक के साथ करीब आधा घंटा हुई तेज बारिश से कुछ राहत मिली। बारिश के बचने के लिए लोग ब्रिज का सहारा लेते नजर आए। बारिश के दौरान (Weather News) फाल्ट आ जाने से आधे शहर की लाइट करीब दो घंटे बंद रही।
लाइट बंद होने के बाद उपभोक्ता बिजली कंपनी के टोलफ्री नंबर और जोन कार्यालय में फोन लगाते रहे। बारिश बंद होने के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने (Raipur hindi news) फाल्ट को दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की। फाफाडीह, स्टेशन रोड, मौदहापारा, समता कॉलोनी, आजाद चौक, डीडी नगर, महोबा बाजार, कोटा, टाटीबंध, भाठागांव, रावतपुरा कॉलोनी, संतोषी नगर, तेलीबांधा, श्यामनगर, पंडरी, जोरा और गुढिय़ारी।
यह भी पढ़ें

बढ़ा आई फ्लू का खतरा: नवोदय विद्यालय के 120 छात्र मिले संक्रमित, जानें लक्षण व बचाव के उपाय

यहां बंद रही बिजली

फाफाडीह, स्टेशन रोड, मौदहापारा, समता कॉलोनी, आजाद चौक, डीडी नगर, महोबा बाजार, कोटा, टाटीबंध, भाठागांव, रावतपुरा कॉलोनी, संतोषी नगर, तेलीबांधा, श्यामनगर, पंडरी, जोरा और गुढिय़ारी।

आज ऐसा रहेगा मौसम
रायपुर सहित प्रदेश में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। राज्य का सबसे अ धिक 38.1 डिग्री सक्ती में व दुर्ग में 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। भोपालपट्टनम में 13, कोंटा में 12, छिंदगढ़ में 8, सुकमा में 6, लोहांडीगुडा में 3, दरभा, कटेकल्याण में 2, बस्तर, डौंडीऱोहारा, डोंगरगढ़, बस्तानार, बेरला में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अ धिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गरज-चमक के होने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / Weather Update : दिनभर उमस के बाद शाम को बारिश, 2 घंटे अंधेरे में रहा आधा शहर….आज भी भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो