scriptWeather Update : लगातार 48 घंटों से जारी है बारिश का दौर, अब मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव….IMD ने दी जानकारी | CG Weather Update: There will big change in weather of these districts | Patrika News
रायपुर

Weather Update : लगातार 48 घंटों से जारी है बारिश का दौर, अब मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव….IMD ने दी जानकारी

Weather Update: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है।

रायपुरAug 04, 2023 / 01:31 pm

Khyati Parihar

Weather Update

Weather Update : लगातार 48 घंटों से जारी है बारिश का दौर

cg weather Update: रायपुर। पिछले 48 घंटों से प्रदेश में जारी बारिश का दौर आज से थम सकता है। मंगलवार देर शाम से गुरुवार दोपहर तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। निचले इलाकों में पानी भरने के (Weather News) कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूलों में पानी भर गया। कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।
बारिश के चलते तापमान में 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश धरमजयगढ़ में 222.7 मिमी दर्ज की गई। सावन में बदरा ऐसे बरसे कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। इस का असर यह हुआ कि प्रदेश में औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया। हालांकि (Monsoon Update) अभी भी यह तीन फीसदी कम हैं। आंकड़ों के अनुसार अब तक 594.1 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी यह 591.7 हो चुकी है।
कम होगी बारिश की गतिविधियां

weather update मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा होगी। अगस्त माह के अगले सप्ताह से फिर से भरपूर वर्षा होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में गिरावट, A प्लस से सीधे B प्लस में….कुलपति ने दिए ये निर्देश

इन जिलों में ऐसा रहा हाल

– बालौद में 25% अधिक वर्षा
– बीजापुर में 54% अधिक वर्षा
– रायपुर में 36% अधिक वर्षा
– सुकमा में 39% अधिक वर्षा
– कोंडागांव में 21% कम वर्षा
– जशपुर में 26% कम वर्षा
– जांजगीर में 43% कम वर्षा
– बलरामपुर में 39% कम वर्षा
– सरगुजा में 54% कम वर्षा
यह भी पढ़ें

डॉक्टर पति ही निकला हत्यारा….DNA रिपोर्ट में हुआ फर्दाफाश, पत्नी के नाखून में फंसे मिले थे आरोपी के टिशू

वर्षा के मुख्य आंकड़े

धरमजयगढ़ -222.7, सूरजपुर -160, रामानुजनगर, पथरिया -150, लोरमी -140, लैलूंगा 130, मुंगेली, बिल्हा, करतला -120, तमनार, खड़गवा, महासमुंद, मस्तूरी, अंबिकापुर -110, कटघोरा, अकलतरा, आरंग, दुलदुला, पिथौरा -100, जांजगीर, खरसिया, कोरबा, बलौदा बाजार, पुसौर, बागबाहरा, तखतपुर, सिमगा, पामगढ़, सोनहत, रायगढ़, जनकपुर, बिलासपुर, पत्थलगांव, पाली, पलारी, बैकुंठपुर, भाटापारा, प्रतापपुर, तिल्दा, ओडगी, कोटा, घरघोड़ा -90, रायपुर, मनेंद्रगढ़, बलौदा, पेंड्रा, पैडा रोड, भानूप्रतापुर, पौडी उपरोरा, बेरला, कुनकुरी, चांपा, शिवरीनारायण -80 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Hindi News / Raipur / Weather Update : लगातार 48 घंटों से जारी है बारिश का दौर, अब मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव….IMD ने दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो