scriptCG Weather Update: रायपुर समेत इन 20 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 72 घंटों के लिए IMD का यलो अलर्ट जारी | CG Weather Update: Heavy rain in 20 districts including Raipur today | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: रायपुर समेत इन 20 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 72 घंटों के लिए IMD का यलो अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों के लिए 7 जिले में ऑरेंज और 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुरSep 15, 2023 / 10:44 am

Khyati Parihar

CG Weather Update: Heavy rain in 20 districts including Raipur today

CG Weather Update: रायपुर समेत इन 20 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

cg weather update रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों के लिए 7 जिले में ऑरेंज और 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक रायपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनादगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भी जोरदार बारिश हुई। गुरुवार को (Weather Alert) दिनभर बारिश की वजह से राजधानी के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें

युवाओं को बड़ी सौगात ! कृषि विभाग में 558 पदों पर होगी सीधी भर्ती, CM बघेल ने दिया तोहफा

भोपालपट्टनम में सर्वाधिक 110 मिमी बारिश

monsoon Update: प्रदेश में अधिकांश स्थानों में मध्यम तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गयी। मैनपुर, भोपालपट्टनम 110, लाभांडी 100, पाटन, मस्तूरी, उसूर 90, रायपुर, लोरमी 80, अभनपुर, सिमगा, थानखमरिया, अंबिकापुर, कुरूद, पलारी 70, बिल्हा, पंडरिया, कोटा, कसडोल, तिल्दा, पेंड्रा 60, अकलतरा, धमधा, बेरला, माना-रायपुर, मगरलोड, आरंग, नवागढ़, पिथौरा, कवर्धा, पेंड्रारोड, चांपा, पामगढ़, बेमेतरा, पथरिया, गरियाबंद, मुंगेली 5, दुर्गकोंदल, महासमुंद, देवभोग, बिलाईगढ़, शिवरीनारायण, राजिम, डोंगरगांव, बीजापुर, डोंगरगढ़, धमतरी, सक्ती -4 खैरागढ़, राजपुर, रायगढ़, बलरामपुर, बिलासपुर -30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

PM Modi in Chhattisgarh : PM मोदी बोले- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस एटीएम की तरह करते हैं उपयोग

बना हुआ है यह सिस्टम

cg weather alert मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर शिवपुरी सीधी, जमशेदपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर पूर्व राजस्थान से उत्तर ओडिशा के (Monsoon In CG) ऊपर स्थित निम्न दाब के क्षेत्र तक उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश तथा झारखंड होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
इस सिस्टम से प्रदेश में झमाझम

एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर ओडिशा तथा इससे लगे क्षेत्र के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है। अगले 24 घंटे में इसके छतीसगढ़ तथा पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजर सकता है। इसके असर से अगले तीन दिनों (Rainfall In Chhattisgarh) तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

तोहफ़ा क़ुबूल करो! तुस्सी डरपोक हो…. ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बनाया ऐसा गाना, दिया रिर्टन गिफ्ट!

weather 10 days
weather today
Weather forecast raipur next 15 days
weather 7 days raipur
weather in raipur 10 days
weather tomorrow
weather in raipur tomorrow
weather today at my location

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: रायपुर समेत इन 20 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 72 घंटों के लिए IMD का यलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो