scriptCG Weather Update: राजधानी में दिन का तापमान हल्का बढ़ा, रात का डेढ़ डिग्री कम, इन स्थानों पर हो सकती है बारिश… | CG Weather Update: Day temperature in the capital increased | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: राजधानी में दिन का तापमान हल्का बढ़ा, रात का डेढ़ डिग्री कम, इन स्थानों पर हो सकती है बारिश…

Weather Update: रायपुर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान डेढ़ डिग्री गिरकर 19.7 डिग्री पर आ गया है। सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे आया है।

रायपुरNov 13, 2024 / 10:47 am

Shradha Jaiswal

Weather news
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान डेढ़ डिग्री गिरकर 19.7 डिग्री पर आ गया है। सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे आया है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पर आ सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी…

Weather News: बस्तर संभाग में हो सकती है बारिश

वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रह सकता है। मंगलवार को यह 33 डिग्री था, जो सामान्य से ढाई डिग्री से ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। नवंबर का दूसरा सप्ताह भी खत्म होने वाला है और राजधानी समेत प्रदेश में पारा खास नहीं गिरा है। हालांकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री है। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। उत्तर तमिलनाडु व उससे सटे दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों से लगे बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है।

एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना

इसके असर से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे। एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मंगलवार को देवउठनी के कारण बुधवार को न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। इससे ठंड कम होने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: राजधानी में दिन का तापमान हल्का बढ़ा, रात का डेढ़ डिग्री कम, इन स्थानों पर हो सकती है बारिश…

ट्रेंडिंग वीडियो