scriptCG Train Update: ब्लॉक से हजारों यात्री परेशान, कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द….रेलवे विभाग ने जारी की सूची | CG Train Update: These 24 trains were canceled from yesterday, Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Train Update: ब्लॉक से हजारों यात्री परेशान, कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द….रेलवे विभाग ने जारी की सूची

Raipur Train Update: न्यू कटनी स्टेशन ब्लॉक के कारण जिन 24 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, वह 21 सितंबर से लग रहा है।

रायपुरSep 20, 2023 / 10:12 am

Khyati Parihar

CG Train Update: These 24 trains were canceled from yesterday...

CG Train Update: कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द…

CG Train Update: रायपुर। रेलवे का ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, जिसके लिए इस रूट की कई प्रमुख ट्रेनें रद्द करनी पड़ गई। ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें आमतौर पर कंफर्म टिकट बहुत मुश्किल होता है। उन हजारों के यात्रियों के सामने विकट स्थिति खड़ी हो गई है। ट्रेन कैंसिल होने पर ई-टिकट का रिफंड तो खुद-ब-खुद वापस हो जाता है, परंतु काउंटर टिकट वालों को अब लाइन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है गणेशोत्सव के शुरुआत के दिन ही मंगलवार को शाम चार के आसपास स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर सन्नाटे जैसी स्थिति थी। जब बरौनी एक्सप्रेस आई तो उसमें चढ़ने और उतरने की होड़ लग गई।
इस समय दो बड़ी रेल लाइनों झांसी और न्यू कटनी में ब्लॉक की वजह से 15 से 20 दिनों के बीच 36 ट्रेनें कैंसिल कर देना सबसे बड़ी मुसीबत हैं। वह भी लंबी दूरी की ट्रेनें, जिनसें लोग एक छोर से दूसरे छोर तक सफर करने के लिए दो से तीन महीना पहले से रिजर्वेशन कराते हैं। उन ट्रेनों को रेलवे एक झटके में कैंसिल कर देता है। सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों तक के यात्री परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

गांववालों ने पड़ोसी महिला पर लगाया जादू-टोना का आरोप, घर घुसकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा….केस दर्ज

न्यू कटनी में कल से लग रहा ब्लॉक

न्यू कटनी स्टेशन ब्लॉक के कारण जिन 24 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, वह 21 सितंबर से लग रहा है। इससे पहले से बिलासपुर और चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द थी, अब अक्टूबर के पहले सप्ताह तक लगाता कैंसिल कर दी गई है। इसके अलावा दुर्ग, रायपुर तरफ से चलने वाली सारनाथ, नौतनवा, बेतवा, गरीब रथ जैसी ट्रेनें भी रद्द होंगी।
छग से नई दिल्ली तक यात्री परेशान

झांसी स्टेशन के ब्लॉक से छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली तक यात्री परेशान हो रहा है। क्योंकि इस रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, गोंडवाना एक्सप्रेस, हमसफर जैसी ट्रेनों के हजारों यात्रियों का टिकट दोनों तरफ से कैंसिल हुआ है।
यह भी पढ़ें

कवर्धा में सरपंच सहित 9 जुआरी गिरफ्तार, दमगढ़ जंगल में खेल रहे थे जुआ….पुलिस ने दबोचा

हावड़ा लाइन की 5 ट्रेनें री-स्टोर

मुख्य रेल लाइन हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली ऐसी 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने री-स्टोर किया है। इसलिए 12810 हावड़ा एसएसएमटी, 18615 और 18616 हावड़ा-हटिया क्रांति योगा एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे और 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस मंगलवार को री-स्टोर की गई। यानी कि इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत होगी।
ट्रेन कैंसिलेशन से अभी यात्रियों को जरूर परेशानी हो रही है, परंतु आगे चलकर रेल अधोसंरचना का काम दुरुस्त होने पर काफी सुविधा होगी। आवाजाही समय पर होगी और ट्रेनें स्पीड से चलेंगी। यात्री सुरक्षा, संरक्षा और सुविधाएं मुहैया कराना रेलवे के प्राथमिकता में है। -शिव प्रसाद पंवार, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, रेलवे

Hindi News / Raipur / CG Train Update: ब्लॉक से हजारों यात्री परेशान, कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द….रेलवे विभाग ने जारी की सूची

ट्रेंडिंग वीडियो