रेलवे के विजयवाड़ा के बापट्ला स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इससे 8 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द और 9 अक्टूबर को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
एक सप्ताह के दौरान 20 हजार टिकट रद्द : इस महीने के पहले सप्ताह से ट्रेनों का जो कैंसिलेशन शुरू हुआ, वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नई दिल्ली जाने 9CG Train Update) और आने वाली तथा न्यू कटनी ब्लॉक की वजह से अब तक 60 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हुई है। ऐसे में रायपुर रेलवे से 20 हजार से ज्यादा रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो गया। इससे यात्री काफी परेशान हैं।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी 3 एवं 10 अक्टूबर को 22819 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर चलेगी। 8 अक्टूबर को 22820तिरुनेलवेली- बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेनिगुंटा-सुलेहल्ली-गुंटकल-सिकंदराबाद- काजीपेट जं- बल्हारशाह होकर आएगी। 9 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22819 बिलासपुर-एर्णा कुलम एक्सप्रेस (CG Train Alert) परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन- सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी।