scriptCG Suspended News: शासन का चला हंटर, भारतमाला प्रोजेक्ट में घपला करने वाले नायब तहसीलदार समेत कई पटवारी सस्पेंड… | CG Suspended News: 3 Patwari and Tehsildar suspended | Patrika News
रायपुर

CG Suspended News: शासन का चला हंटर, भारतमाला प्रोजेक्ट में घपला करने वाले नायब तहसीलदार समेत कई पटवारी सस्पेंड…

भू-अर्जन के मामले में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद पटवारी और तहसीलदार पर गाज गिरी है। मामले में 4 लोगों को निलंबित कर दिया गया है।

रायपुरOct 17, 2024 / 10:41 am

Khyati Parihar

cg suspend news cg news raipurnews
CG Suspended News: भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजे के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले तीन पटवारी और एक नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अभनपुर इलाके में भारतमाला प्रोजेक्ट की जद में आने वाले किसानों को मुआवजा देने में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था।
इसमें पटवारी जितेंद्र साहू, दिनेश पटेल, लेखराम देवांगन और नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण ने मिलकर जमीनों के छोटे बंटाकन किए। फिर इसी के आधार लाखों रुपए का मुआवजा लिया। इसमें कई फर्जी किसानों के नाम भी सामने आए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच के बाद बुधवार को चारों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि चारों को सस्पेंड करते हुए रायपुर मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Suspended News: नायब तहसीलदार का आदेश पटवारी को पड़ा भारी, इस मामले में कलेक्टर ने किया निलंबित

CG Suspended News: ये हुए ससपेंड

शासन ने इस मामले में गोबरा नवापारा, रायपुर के तत्कालीन नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। लखेश्वर प्रसाद वर्तमान में बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उनका निलंबन आदेश सीधे राजस्व मंत्रालय से जारी किया गया है।
इसके अलावा, तत्कालीन हल्का पटवारी क्रमांक 49 जितेंद्र साहू, दिनेश पटेल और लेखराम देवांगन को भी निलंबित किया गया है। इनकी निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय रायपुर निर्धारित किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Suspended News: शासन का चला हंटर, भारतमाला प्रोजेक्ट में घपला करने वाले नायब तहसीलदार समेत कई पटवारी सस्पेंड…

ट्रेंडिंग वीडियो