scriptCG Road Accident: हिट एंड रन के चलते दो लोगों की गई जान, पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा… | CG Road Accident: Two people lost their lives due to hit and | Patrika News
रायपुर

CG Road Accident: हिट एंड रन के चलते दो लोगों की गई जान, पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा…

CG Road Accident: रायपुर में हिट एंड रन के चलते दो लोगों की जान चली गई। आरोपी वाहन चालकों का अब तक पता नहीं चल पाया है, जबकि शहर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे हैं।

रायपुरDec 19, 2024 / 11:26 am

Shradha Jaiswal

Accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में हिट एंड रन के चलते दो लोगों की जान चली गई। आरोपी वाहन चालकों का अब तक पता नहीं चल पाया है, जबकि शहर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे हैं। पुलिस की अनदेखी और टेक्नीकल खामियों के चलते आरोपियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। पहला मामला तेलीबांधा इलाके का है।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा

CG Road Accident: अग्रसेनधाम चौक के पास तेज रफ्तार कार ने 8 दिसंबर को बाइक सवार अजीत सिंह और उसके साथी को चपेट में ले लिया था। इससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए थे। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। इसमें अजीत के रीढ़ की हड्डी टूट गई थी।
सोमवार को अजीत की मौत हो गई। दूसरा मामला राजेंद्र नगर इलाके का है। फल मार्केट के पास पैदल चल रहे बुजुर्ग तीरथ सिंह को भी अज्ञात चौपहिया वाहन रौँदते हुए निकल गई। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज किया है।

सीसीटीवी कैमरे, फिर भी पुलिस के हाथ खाली

दोनों मामले में घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे हैं। घटना स्थल भी मुख्य मार्गों पर हैं, जहां कुछ कुछ दूर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बावजूद पुलिस आरोपी ड्राइवर और वाहन का पता नहीं लगा पाई है। अजीत को टक्कर मारने वाले कोई रसूखदार हैं। बताया जाता है कि यही वजह है कि मुख्य रोड में घटना होने के बाद भी आरोपियों को पकड़ा नहीं जा रहा है।

Hindi News / Raipur / CG Road Accident: हिट एंड रन के चलते दो लोगों की गई जान, पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा…

ट्रेंडिंग वीडियो